
अब ट्रेन में भी ATM, देश में पहली बार ट्रायल
मुंबई। मध्य रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम लगाया है फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है यदि यह सेवा सफल रही तो आगे इसके विस्तार करने पर चर्चा की जाएगी यह ट्रेन नासिक के मनमाड से मुंबई के बीच चलती है।
मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक आधार पर एक स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) लगाई गई है ये एक निजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया यह एटीएम दैनिक एक्सप्रेस सेवा के वातानुकूलित चेयर कार कोच में स्थापित किया गया है इसे शीघ्र ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि एटीएम को प्रायोगिक आधार पर पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक कक्ष में स्थापित किया गया है ये पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। ट्रेन के चलते समय सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर दरवाजा प्रदान किया गया है रेलवे अधिकारियों के अनुसार मनमाड रेलवे वर्कशॉप में कोच में आवश्यक बदलाव किए गए है।
पंचवटी एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है और यह अपनी एकतरफा यात्रा लगभग 4.35 घंटे में पूरी करती है इंटरसिटी यात्रा के लिए सुविधाजनक समय के कारण यह मार्ग पर लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).