
दीपावली एवं छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक विशेष गाड़ियों का 02 मिनट का दिया जाएगा अस्थाई ठहराव
दया शंकर चौधरी।
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप रेक संरचना में अस्थाई रूप से परिवर्तन किया गया है।
* 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक रामकोला स्टेशन पर 13.15 बजे पहुंचकर 13.17 बजे, मनकापुर 16.45 बजे पहुंचकर 16.47 बजे तथा महमूदाबाद अवध स्टेशन पर 19.00 बजे पहुंचकर 19.02 बजे छूटेगी। वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी महमूदाबाद अवध स्टेशन पर 12.15 बजे पहुंचकर 12.17 बजे, मनकापुर 14.25 बजे पहुंचकर 14.27 बजे तथा रामकोला स्टेशन पर 20.20 बजे पहुंचकर 20.22 बजे छूटेगी।
* 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक रामकोला स्टेशन पर 01.30 बजे पहुंचकर 01.32 बजे तथा बुढ़वल स्टेशन पर 07.30 बजे पहुंचकर 07.32 बजे छूटेगी। वापसी यात्रा में 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी बुढ़वल स्टेशन पर 11.10 बजे पहुंचकर 11.12 बजे तथा रामकोला स्टेशन पर 18.45 बजे पहुंचकर 18.47 बजे छूटेगी।
अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन
वाराणसी सिटी से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक चलने वाली 15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 15132 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जेनरेटर संह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे। गोरखपुर एवं बहराइच से 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाये के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जेनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 (अनारक्षित) सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे। टनकपुर एवं अछनेरा से 22 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक चलने वाली 05061/05062 टनकपुर-अछनेरा-टनकपुर विशेष गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जी.एल.एस.एल.आर.डी. का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 13 वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे। लालकुआं से 27 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक चलने वाली 05074 लालकुआं-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरू विशेष गाड़ी तथा क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरू से 30 सितम्बर से 02 दिसम्बर, 2025 तक चलने वाली 05073 क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरू-लालकुआं विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जेनरेटर संह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 04, सामान्य द्वितीय श्रेणी/द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 11 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे। छपरा से 25 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 27 सितम्बर से 18 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जेनरेटर संह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी.का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 04, सामान्य द्वितीय श्रेणी/ द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 12 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। छपरा से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर, 2025 तक चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी तथा अमृतसर से 27 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच लगाये जाने के फलस्वरूप परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जेनरेटर संह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी.का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 04, सामान्य द्वितीय श्रेणी/द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 12 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).