
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ । रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार, स्वतंत्रता दिवस से आरम्भ स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम महेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह अभियान लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कॉलोनियों में संचालित हो रहा है। इसी क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह और अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू की उपस्थिति में लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ’रीड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल’ थीम पर आधारित आकर्षक और रचनात्मक मॉडल स्टालों का अवलोकन किया तथा वहां प्रदर्शित सामानों को क्रय किया। श्री अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये स्टाल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि सामुदायिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आकर्षक और रचनात्मक मॉडल स्टालों के प्रदर्शन से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के उपयोग भी होता है। श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ’रीड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल’ स्टालों के माध्यम से यात्रियों में पुनर्चक्रण और पर्यावरण के अनुकूल सामानों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने स्टेशनों पर स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासों पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता और अन्य महिला पदाधिकारियों ने भी उक्त स्टालों पर प्रदर्शित सामानों को क्रय किया तथा सभी का उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ जं0 स्थित मुख्य चल टिकट निरीक्षक कार्यालय तथा टीटीई (ई) लॉबी में विगत दिनों आरम्भ की गयी बायोमेट्रिक ’साइन-इन, साइन ऑफ’ नवीन कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया और सुधार लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सुव्यवस्थित कार्यालय रखने के लिए कार्यालय प्रभारी एवं कार्यरत कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रेलवे के टिकट राजस्व और यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने में उनकी वाणिज्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).