
शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना को योगी कैबिनेट की मंजूरी
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन, लखनऊ में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट की शैक्षणिक इकाइयों को उच्चीकृत किया जाएगा। वर्तमान में ट्रस्ट के अंतर्गत स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय, श्री दैवी सम्पद ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय, श्री धर्मानन्द सरस्वती इंटर कॉलेज और श्री शंकर मुमुक्ष विद्यापीठ संचालित हैं। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद इनका संचालन विश्वविद्यालय के अधीन होगा। जिलाधिकारी शाहजहांपुर की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस्ट के पास कुल 21.01 एकड़ भूमि उपलब्ध है, जिसमें से लगभग 20 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय के लिए आवंटित की जाएगी। पहले चरण में उच्च शिक्षा विभाग और मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के बीच एमओयू किया जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के तहत औपचारिक कार्यवाही पूरी की जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).