
रेल मुसाफिरों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली। ट्रेन यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की चिंता और असमंजस को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अब ट्रेन की यात्री सूची 24 घंटे पहले जारी करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल, यह चार्ट ट्रेन के रवाना होने से महज 4 घंटे पहले जारी होता है, जिससे वेटिंग टिकट रखने वाले यात्रियों को अंतिम क्षण तक अनिश्चितता का सामना करना पड़ता है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह नई व्यवस्था अभी बीकानेर डिवीजन (राजस्थान) में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 6 जून से लागू की गई है। शुरुआती रिपोर्टों में कोई समस्या सामने नहीं आई है, जिससे अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे देशभर में लागू किया जा सकता है।
यात्रियों को होगी बड़ी सहूलियत
"कई बार यात्री दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने आते हैं और अंतिम क्षणों तक अपने टिकट की स्थिति को लेकर परेशान रहते हैं। नई व्यवस्था के तहत उन्हें पहले ही पता चल जाएगा कि टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, जिससे वे अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे और तनाव से बच सकेंगे।" विशेषकर 100 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी से यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे अधिक सुविधा मिलेगी। वे पहले से यह तय कर सकेंगे कि उन्हें यात्रा के लिए निकलना है या नहीं।
तत्काल टिकट पर असर नहीं
रेलवे सूत्रों का कहना है कि इस नई व्यवस्था का तत्काल टिकट बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तत्काल टिकट ट्रेन रवाना होने से 24 से 48 घंटे पहले ही बुक किए जाते हैं, इसलिए चार्ट 24 घंटे पहले बनने से इसमें कोई बाधा नहीं आएगी।
क्या होंगे अगले कदम?
फिलहाल रेलवे यह तय नहीं कर पाया है कि क्या वह यात्रा से 24 घंटे पहले जारी होने वाले पहले चार्ट के बाद दूसरी और तीसरी सूची (जिसमें कन्फर्म टिकट के कैंसिल होने की स्थिति में वेटिंग यात्रियों को मौका मिलता है) जारी करेगा या नहीं। अधिकारी ने बताया कि "पायलट प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा।"
गौरतलब है कि अभी तक रेलवे की चार्टिंग प्रणाली के तहत
- पहला चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 4 घंटे पहले तैयार होता है।
- दूसरा/अंतिम चार्ट ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले तैयार किया जाता है।
- अब इस बदलाव के साथ यात्रियों को अपनी यात्रा के बारे में एक दिन पहले ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
- यह बदलाव उन लाखों यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा की योजना बनाते हैं और आखिरी वक्त तक असमंजस की स्थिति में रहते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).