
लखनऊ-कानपुर के हजारों रेल यात्रियों को बड़ी राहत
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर तेजी से काम किया इसका नतीजा यह हुआ कि जिस काम को तय अवधि तक पूरा करना था उसे दो दिन पहले ही पूरा कर लिया गया अब इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन पहले की ही तरह बहाल कर दिया गया इस रूट से आवागमन करने वाले यात्रियों को अब काफी सहूलियत मिलेगी। लखनऊ-कानपुर रेलवे रूट पर कानपुर पुल बायां किनारा व कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच गंगा नदी पर स्थित रेलवे पुल की कई दशक बाद मरम्मत हुई। मंगलवार से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो गया है इस काम के लिए 30 अप्रैल तक ब्लाक लिया गया था, लेकिन ये काम पहले ही पूरा कर लिया गया पुराने रूटों पर 15 से ज्यादा ट्रेनें बहाल कर दी गईं हैं।
ये ट्रेनें फिर पुराने ट्रैक पर लौटींः लखनऊ कानपुर रेल खंड पर गंगा नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज के स्लीपर बदलने के लिए ही 42 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। कानपुर-प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14123/24), 11109/10 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 51813/14 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, 64203/04 लखनऊ-कानपुर मेमू ट्रेन मंगलवार से बहाल होने के साथ ही अपने निर्धारित रूट पर वापस लौट आई हैं कानपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 64211 भी बुधवार से चलने लगेगी। ट्रेन नंबर 22539 मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 15025 मऊ- आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन भी मंगलवार से सामान्य हो रहा है।
22922 गोरखपुर- बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस, 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन और 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन आज मंगलवार से निश्चित रूट से चलना शुरू हो रही है। लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 30 अप्रैल को अपने निर्धारित रूट से चलने लगेगी कासगंज से चलने वाली कासगंज-लखनऊ जंक्शन सवारी गाड़ी 29 अप्रैल से अपने निर्धारित मार्ग पर चलते हुए लखनऊ जंक्शन पर यात्रा समाप्त करेगी। लखनऊ से कासगंज तक जाने वाली ट्रेन संख्या 55345 का भी कैंसिलेशन खत्म कर दिया गया है यह ट्रेन 30 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से अपने निर्धारित रूट पर चलाई जाएगी मरम्मत से अब तक लखनऊ-कानपुर रूट पर कई ट्रेनें कैंसिल थीं तो कई के रूट बदले गए थे।
11 जुलाई तक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का होगा संचालनः लखनऊ. यात्रियों की सुविधा के लिए 02270/02269 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचलन 11 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 02270 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा वंदे भारत विशेष गाड़ी 11 जुलाई तक रविवार को छोड़कर लखनऊ (उत्तर रेलवे) से दोपहर 14.15 बजे चलकर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी जंक्शन से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे और सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर 21.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02269 छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत विशेष गाड़ी 11 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को छपरा से रात 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी जं. से 02.35 बजे और सुल्तानपुर से 04.50 छूटकर 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
गोमतीनगर से चलेंगी ये ट्रेनेंः लखनऊ. गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉकिंग (एन.आई.) कार्य किये जाने से कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जा रहा है यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी।
कुछ समय के लिए बदलाव
- पीलीभीत से तीन मई तक चलने वाली 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी यह ट्रेन गोमती नगर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से चार मई तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जायेगी यह गाड़ी गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से तीन मई को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर के स्थान पर खलीलाबाद से चलाई जायेगी यह ट्रेन गोरखपुर-खलीलाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).