
गोरखपुर जंक्शन पर मेगा ब्लॉक, 22 ट्रेनों पर होगा असर
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन बनाई जा रही है। इसके लिए नॉन इंटरलॉक के काम के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक दिया गया है। इस मेगा ब्ल़क के कारण कम से कम 22 गाड़ियां प्रभावित होंगी। उत्तर-पूर्व रेलवे ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। मेगा ब्लॉक के कारण गोरखपुर के सात प्लेटफॉर्म बंद रहेंगे। सिर्फ प्लेटफॉर्म संख्या एक और तीन से गाड़ियों का संचालन होगा। इसी वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें इससे प्रभावित होंगी। मेगा ब्लॉक से जो ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं, उनमें गोरखधाम हमसरफर और बंदे भारत ट्रेन प्रमुख हैं। चोरी चौरा, गोरखपुर-एलटीटी और गोरखपुर-कोलकाता ट्रेनें भी आज शनिवार से कैंसिल हो रही हैं।
इन ट्रेनों पर होगा असर
- हावड़ा से चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल को 04 घंटा, 01 मई को 06.00 घंटा तथा 02 मई को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल को 03.00 घंटा तथा 30 अप्रैल को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- मथुरा जं. से चलने वाली 15110 मथुरा जं. छपरा एक्सप्रेस मथुरा जं. से 27 अप्रैल को 05.00 घंटा तथा 30 अप्रैल को 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- कामाख्या से 01 मई को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- गोमतीनगर से 02 मई को चलने वाली 15090 गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस गोमतीनगर से 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- लखनऊ जं. से 02 मई को चलने वाली 15204 लखनऊ जं. बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- मुजफ्फरपुर से 02 मई को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- वाराणसी सिटी से 02 मई को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- डिबूरगढ़ से 01 मई को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- लालगढ़ से 01 मई को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- जम्मूतवी से 02 मई को चलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रितकर चलायी जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 03 मई को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- बरौनी से 27 अप्रैल को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरौनी से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- दरभंगा से चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल को 05.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 01 घंटा 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- सहरसा से चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल को 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर तथा 30 अप्रैल को वाराणसी मंडल पर 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल को 04 घंटा, 30 अप्रैल, 2025 को 02 घंटा 30 मिनट तथा 02 मई को 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
- तिरुवनन्तपुरम उत्तर से 27 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बस्ती में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बस्ती से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- बठिण्डा से 26 अप्रैल को चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बस्ती में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बस्ती से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- कानपुर अनवरगंज से 26 अप्रैल को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी देवरिया सदर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 अप्रैल को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल को निरस्त की गयी गाड़ी सं. 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है। अब यह गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी तथा देवरिया सदर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अप्रैल को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाडी नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).