- लखनऊ व सेंट्रल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आज
- विभूतिखण्ड थाने पर पुलिस और अधिवक्ताओं की बीच हुए विवाद का मामला
लखनऊ। विभूतिखण्ड थाने में वकीलों व पुलिसकर्मियों के बीच हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिवक्ताओं को रविवार सुबह जैसे की इस बात की जानकारी हुई कि कई अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं वकीलों के खिलाफ एक मिथलेस सिंह की ओर से एक मुकदमा दर्ज हुआ है। इस सूचना के बाद लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को छुट्टी के दिन एक आपातकालीन संयुक्त बैठक बुलाई। इस बैठक में विभूतिखण्ड थाने में अधिवक्ता सौरभ कुमार वर्मा, व राहुल पाण्डेय की पिटाई का मामला जोर शोर उठाया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस घटना को अशोभनीय और अमर्यादित करार दिया। कहा कि विभूतिखण्ड पुलिस ने द्वेष भावना से ग्रसित होकर अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिससे लखनऊ जनपद और प्रदेश के अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है। एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 17 मार्च को दोपहर 2.30 बजे सम्पूर्ण कार्यकारिणी की बैठक आहूत का आवाहन किया है। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। संयुक्त बैठक में लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, एडवोकेट ब्रजभान सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).