
गुरूद्वारा सदर में आयोजित किया जा रहा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा गुरूद्वारा सदर में प्रत्येक वर्ष की तरह खालसा साजना दिवस को समर्पित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रमों में भारी संख्या में लखनऊ के निकटवर्ती क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की सहभागिता व्यापक रूप में देखने को मिल रही है।
सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने इसी श्रृंखला को अग्रसर करते हुए बताया कि कल 18 अप्रैल को सिक्ख धार्मिक प्रश्नोत्तरी मुकाबला शाम 4 बजे से 6 बजे तक कराया गया, जिसमें श्रद्धालुओं के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की। यह परीक्षा सिक्ख इतिहास से सम्बन्धित थी, जिसमें सीनियर एवं जूनियर दो खण्डों में परीक्षा करायी गयी। बता दें कि 20 अप्रैल को खालसा साजना दिवस विशेष दिवान में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
धार्मिक सचिव सरदार हरदीप सिंह नन्दा ने अवगत कराया कि आज 19 अप्रैल को प्रातः सहज पाठ की समाप्ति प्रातः 8 बजे निश्चित है। एवं संगत द्वारा पुनः सहज पाठ की आरम्भता भी होगी। अभिलाषी श्रद्धालुओं को गुरूद्वारा साहिब द्वारा निःशुल्क सैचिया भी प्रदान की जायेगी। शाम 4 बजे से 6 बजे तक दस्तारबन्दी मुकाबला जूनियर एवं सीनियर खण्डों के आधार पर कराया जायेगा।
कोषाध्यक्ष सरदार इन्द्रजीत सिंह खालसा ने इसी श्रृंखला में अवगत कराया कि आज 19 शाम 6:40 बजे से रात्रि 11 बजे तक विशेष गुरूमत समागम का आयोजन होगा। 20 अप्रैल, 2025 को भी विशेष गुरूमत समागम प्रातः 8 बजे से 2:45 बजे तक कराया जायेगा। दोनों दीवानों में विशेष रूप से विश्वविख्यात कथावाचक ज्ञानी जसंवन्त सिंह परवाना, विश्वविख्यात कीर्तिनी सरबजीत सिंह पटना वाले एवं एसजीपीसी के प्रमुख जत्था भाई इन्द्रजीत सिंह सादक एवं सहयोगी सहभागिता करेंगे। गुरूद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी हरविन्द सिंह भी गुरूमत विचारों से संगत को निहाल करेंगे।
सरदार गुरूमीत सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि इस 20 अप्रैल को श्री हर गुरूराय डाइगोनिस्टिक सेन्टर उत्कर्म गुरूद्वारा सदर समस्त खून की जाँच एवं अन्य जांचे न्यूनतम दरों पर की जायेंगी। शुगर रेंडम, टीएसएच कलेस्ट्राल की जांचे निःशुल्क की जायेंगी। निःशुल्क रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा। अपोलो अस्पताल द्वारा विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।
सरदार नवलजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह छाबड़ा ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड जिसमें तीन लाख तक का अस्पताल की सुविधा दी जायेगी। सरदार नरेन्द्र सिंह छाबड़ा एवं सरदार रजिन्दर सिंह बिन्द्रा ने अवगत कराया कि लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं सदर गुरूद्वारा के सहयोग से विद्या का लंगर के तहत यूपीएससी, नीट एवं अन्य परीक्षाओं की कोचिंग का प्राविधान आफ लाइन एवं आनलाइन किया जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).