
आजम खान पर मुकदमा करने वाले अबरार पर जानलेवा हमला
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर मुकदमा दर्ज कराने वाले अबरार हुसैन पर जानलेवा हमला हुआ है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अबरार हुसैन कपड़े उतार कर एसपी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।रो-रो कर कह रहा है कि कुछ लोग काले रंग की कार में आए और उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मुझसे आजम खान पर दर्ज मुकदमे वापस लेने को कहा और बुरी तरह से मारा पीटा अबरार हुसैन रो-रो कर अपनी दर्द भरी पीड़ा बयान कर रहा था उसे चौकी के सामने मारा है।
अबरार हुसैन ने मंडी चौकी इंचार्ज को हटाने की भी मांग की है अबरार हुसैन ने बताया, उसके साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में आ गई है अबरार हुसैन एसपी ऑफिस के बाहर हंगामा कर रहा था, फिर कुछ पुलिस कर्मी आए और कप्तान साहब के पास लेकर गए। उनसे बात कराई बरहाल इस मामले में थाना गंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर तीनों शहाब, हनीफ और मुश्ताक का शांति भंग में चालान किया है।
अबरार हुसैन ने बताया मैं आजम खान के केस में वादी हूं मेरे मामले में आजम खान को 10 साल की सजा हो चुकी है और एक मामले में आजम खान की बेल खारिज हुई है। अबरार हुसैन ने बताया, मैं मंडी चौराहे पर चाय ले रहा था तो यह काशीपुर के बदमाश वहां पर आए उन्होंने मुझसे कहा तुमने आजम खान को सजा कराई है एक केस में उनकी जमानत खारिज हुई है आज हम तुम्हें जान से मार देंगे।
यह कहते हुए मुझ पर सभी लोगों ने जानलेवा हमला किया बुरी तरीके से मारा पीटा, जिसमें दो लोगों के हाथ में चाकू था। जाते-जाते मुझे धमकी देकर गए हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो परिवार को जान से मार देंगे मैंने इसी को लेकर कप्तान साहब को प्रार्थना पत्र दिया है। थाना गंज के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद था उसी को लेकर मारपीट हुई है तीन लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).