
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने की ’फेज 3 की मांग
लखनऊ। गोमतीनगर जन कल्याण महासमिति ने लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यहां विकास कार्य कराये जाने की मांग की है। समिति के महासचिव डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि गोमती नगर में अंबेडकर चौराहे से मनोज पांडे चौराहे होते हुए हुसेडिया चौराहे तक, मिठाई वाला चौराहे से मनोज पांडे चौराहे तक एवं सिटी मांटेसरी स्कूल से दयाल पैराडाइज होटल होते हुए होसाडिया, हनीमैन चौराहे से कमता चौराहे तक सड़क पर अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है। वर्तमान में लखनऊ में लगभग 30 लाख वाहन पंजीकृत है। तथा अन्य शहरों से आने वाले नागरिकों के कारण लगभग 3-4 स्ंाी वाहनों की मोबिलिटी प्रतिदिन रहती है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण एवं जाम के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य, अनियोजित कॉलोनी इत्यादि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान में गोमतीनगर पूरी तरह से सैचुरेटेड हो चुका है। ऐसी स्थिति में लखनऊ नगर के समग्र एवं सुनियोजित विकास को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में ’गोमती’ ’नगर में फेस 3’ का लॉन्च होना आवश्यक प्रतीत होता है, जो कि किसान पथ से अयोध्या रोड तक एवं अमर शहीद पथ के मध्य हो सकता है। महासमिति ने यह भी मांग की कि प्रस्तावित गोमती नगर फेज 3 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अल्प आय वर्ग के ही भूखंड नियोजित किए जाए। अधिकतम 200 वर्ग मीटर के भूखंडों को ही नियोजित करना उचित होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).