
“गुणवत्ता और शुद्धता की पहचान – हमेशा हॉलमार्क युक्त आभूषण ही खरीदें”
दया शंकर चौधरी
मुज़फ्फरनगर। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा द्वारा होटल स्वर्ण इन, मुज़फ्फरनगर में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, मुज़फ्फरनगर एवं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक स्थानीय ज्वैलर्स और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई तथा उसके पश्चात दो मिनट का मौन उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा गया जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग, HUID प्रणाली तथा गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं के प्रति ज्वैलर्स और उपभोक्ताओं को जागरूक करना था। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा हुई, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में ज्वैलर्स की भूमिका और हॉलमार्क युक्त आभूषण खरीदने के लाभ पर बल दिया। सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, BIS देहरादून ने गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए हॉलमार्क युक्त आभूषण खरीदने पर ज़ोर दिया। उन्होंने हॉलमार्किंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और उपभोक्ताओं को सलाह दी कि वे आभूषण खरीदते समय HUID नंबर, कैरेट, और BIS लोगो की जाँच अवश्य करें।
इस अवसर पर अनुराज रस्तोगी, प्रमुख उत्तर भारत, इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने स्वर्ण एवं बुलियन व्यापार से संबंधित हालिया नीतिगत विकास की जानकारी साझा की।कार्यक्रम का सफल समन्वय श्रेय गोयल, अध्यक्ष, IBJA मुज़फ्फरनगर एवं श्री मनोज पुंडीर, सचिव, IBJA मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया। BIS ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे हॉलमार्क युक्त आभूषणों की प्रामाणिकता की जाँच के लिए BIS Care App का उपयोग करें। यह ऐप Google Play Store और Apple Store पर निःशुल्क उपलब्ध है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).