
पंजाब पुलिस ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं
पंजाब। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की दी हैं। ये आदेश पुलिस विभाग ने आज गुरुवार सुबह जारी किया। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि, छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बंद रहे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। बता दें कि, भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी ठिकाने नेस्तनाबूत हो गए हैं। अब गुरुवार सुबह पुलिस विभाग ने भी सभी पुलिसकर्मियों के अवकाशों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
क्यों रद्द करनी पड़ीं पुलिस विभाग की छुट्टियां
ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। बॉर्डर स्टेट मुख्यमंत्रियों और सीमा सुरक्षा बलों की इस मीटिंग में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल थे। इस बैठक में सीमावर्ती राज्यों की सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रबंधन को दुरुस्त रखने का अलर्ट जारी किया गया था। माना जा रहा है कि, इन्हीं कारणों से पंजाब पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं।
अमृतसर में मॉक ड्रिल
अमृतसर के जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, 'अत्यंत सावधानी बरतते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने फिर से ‘ब्लैकआउट ड्रिल’ शुरू कर दी है। कृपया घर पर , घबराएं नहीं, अपने अपने घरों के बाहर इकट्ठा न हों और घरों की बाहरी लाइट बंद रखें।' इससे पहले अमृतसर में रात साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक ‘मॉक ड्रिल’ की गई थी।
सर्वदलीय बैठक आज
पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद आज गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में 'ऑपरेशन सिन्दूर' की सफलता के बारे में बताया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया, 'सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।' इससे पहले 7 मई को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की। कैबिनेट मंत्रियों ने इस सफल अभियान के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).