
गुजरात के लिए रवाना हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
गुजरात। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भुज एयरबेस का दौरा करने वाले हैं। राजनाथ सिंह यहां वायु योद्धाओं से बातचीत भी करेंगे। भुज एयरबेस भारत के उन केंद्रों में से एक था जिसे पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना द्वारा निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाने में अहम भूमिका निभाई थी। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरबेस पर वायु योद्धाओं से बातचीत करेंगे और उनकी वीरता को सलाम करेंगे। वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह भी राजनाथ सिंह के साथ मौजूद हैं।
क्या बोले राजनाथ सिंह?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज यात्रा को लेकर X पर ट्वीट करके कहा- "नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं। भुज वायुसेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। इसके अलावा, मैं स्मृतिवन भी जाऊंगा - एक स्मारक और संग्रहालय जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि के रूप में की थी।"
पाकिस्तान को दी थी चेतावनी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की भी यात्रा की थी और सेना के जवानों को संबोधित किया था। राजनाथ सिंह ने श्रीनगर से पकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के ज़ख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने दे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).