
बरसात में रोड कटिंग पर जिलाधिकारी सख्त
- डीएम विशाख जी ने जल निगम की ओर से कराये जा रहे पेयजल, सीवरेज एवं ड्रेन के कार्यों की समीक्षा
लखनऊ। जिलाधिकारी विशाख जी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम की ओर से कराये जा रहे पेयजल, सीवरेज एवं ड्रेन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के लिए जो रोड कटिंग की गई है उसको बारिश के दृष्टिगत रेस्टोरेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कई क्षेत्रों से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कार्य पूरा होने के बाद भी कार्यदाई संस्था द्वारा रोड का रेस्टोरेशन नहीं किया गया हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सितंबर तक रोड कटिंग की अनुमति जारी करने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी विभाग के द्वारा सामान्य निर्माण कार्य हेतु रोड कटिंग का कार्य नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कार्यदाई संस्था रोड कटिंग का कार्य रोक कर जहां जहां रोड कटिंग की गई है उन सड़को का रेस्टोरेशन बारिश से पहले करना सुनिश्चित करे।
बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र सरोजनी नगर 1 व 2 में 6 टैंक बनाने का का कार्य प्रक्रिया में है। 29 ट्यूबवेल स्थापना की जानी थी जिसके सापेक्ष 25 ट्यूबवेल के लिए जगह मिल गई है। 90ः रोड का रेस्टोरेशन करा दिया गया है और 295 किमी के सापेक्ष 238 किमी लाइन डाली जा चुकी हैं। नगर निगम जोनल अभियंता द्वारा सड़क मरम्मत संतोषजनक न होने के सम्बन्ध में अवगत कराया, जिसके सम्बन्ध में मुख्य अभियंता नगर निगम को निर्देशित किया कि संयुक्त टीम के माध्यम से जहां जहां रोड कटिंग हुआ है। उसका सर्वे कर जल निगम के माध्यम से रेस्टोरेशन करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि हाउस होल्ड कनेक्शन पूर्ण कर रोड रेस्टोरेशन का कार्य किया जाए। अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि 4 ट्यूबवेल की स्थापना के लिए भूमि चिन्हांकन में समस्या आ रही है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से समन्वय करते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि सभी ठेकेदार बारिश के मौसम से पहले कटिंग की गई सभी रोडो को रिस्टोर करते हुए उनको मोटरेबल करना सुनिश्चित करे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).