
चुनावी साल में नीतीश सरकार का बड़ा एलान
बिहार। चुनावी वर्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेशवासियों को राहत दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब प्रदेश में हर परिवार को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस फैसले की जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की और बताया कि इससे राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन सालों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र (Solar Power Plant) लगाकर लाभ दिया जाएगा।
कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).