
रक्षाबंधन पर्व पर मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएँ
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही; सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान; उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय; प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल; कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान; व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल; माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी; पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप; उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह; कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख; कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं।
शुभकामनाएँ संदेश में मंत्रियों ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है, जो भाई-बहन के पवित्र संबंध के साथ-साथ समाज में आपसी स्नेह, विश्वास, सौहार्द और समरसता का प्रतीक है। यह पर्व पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के साथ ही सामाजिक एकता एवं परस्पर सहयोग की भावना को भी सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन नारी सम्मान, सुरक्षा और समर्पण की भावना को पुष्ट करता है तथा हमें यह प्रेरणा देता है कि हम समाज में परस्पर सम्मान, सहयोग और संवेदनशीलता की डोर को और अधिक मजबूत करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा लेकर आए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).