
एसबीआईएसए का 105वां स्थापना दिवस संपन्न
- हमें नवीन टेक्नोलॉजी से अपने को अपडेट रखना ही होगा : सीजीएम
- संगठन की नवीन वेबसाइट का उद्घाटन
लखनऊ। स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन का 105वां स्थापना दिवस आज बैंक के प्रधान कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार डे एवं मंडल महामंत्री डॉ. दिनेश कुमार सिंह तथा अध्यक्ष अजय पांडे ने नवीन वेबसाइट का अनावरण कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि दिलीप कुमार डे ने कहा कि हमें नवीन टेक्नोलॉजी से अपने को अपडेट रखना ही होगा। उन्होंने कहा- एसबीआईएसए ने सदैव बैंक मैनेजमेंट के साथ सहयोग से कार्य किया। मंडल महामंत्री डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने संगठन के इतिहास व पूर्व पदाधिकारियों के संघर्षों एवं उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने वेबसाइट की आवश्यकता, उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दूरी पर पोस्टेड सदस्य इसका प्रयोग कर अपने सुझाव, शिकायतें, गेस्ट हाउस बुकिंग, पदाधिकारियों से संपर्क आदि कई कार्य कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा संगठन सदैव कर्मचारियों के साथ खड़ा है।
कार्यक्रम में संगठन के आशुतोष वर्मा, तारकेश्वर चौहान, आकाश शर्मा, शिव कुमार, बृजेश तिवारी (सभी उप महामंत्री) एवं अन्य पदाधिकारियों तथा विभिन्न जिलों से आए सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर स्टेट बैंक के महाप्रबंधकगण अनिल कुमार, राजीव कुमार, कौशलेंद्र कुमार एवं सीडीओ धीरेंद्र महे तथा संगठन के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).