
आगरा में खतरे के निशान के करीब चंबल नदी का जलस्तर
आगरा। राजस्थान के कोटा बैराज से 2.90 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से चंबल नदी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। आगरा के पिनाहट में आज बुधवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर 129.5 मीटर पहुंच गया यह खतरे के निशान 130 मीटर से सिर्फ आधा मीटर नीचे है इससे पहले नदी ने चेतावनी स्तर 127 मीटर को पार किया था इससे पिनाहट और बाह के 7 गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है चंबल नदी का पानी गांवों के रास्ते में भर गया है इससे ग्रामीण अब चंबल के बीहड़ में टापुओं पर फंस गए हैं।
एसडीएम बाह हेमंत कुमार ने बताया कि चंबल नदी में बाढ़ का खतरा है तेज उफान व तेज बहाव के साथ प्रति घंटा 20 सेंटीमीटर की रफ्तार से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिए मोटरबोट और एसडीआरएफ टीमों को अलर्ट कर दिया गया है कंट्रोल रूम से बाढ़ प्रभावित गांव के लेखपाल व कानूनगो से लगातार अपडेट लिया जा रहा है।
7 गांवों का संपर्क टूटा, प्रशासन अलर्ट: पिनाहट और बाह ब्लॉक के 7 गांवों की सड़कों पर पानी भर गया है इन सभी गांवों के ग्रामीणों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर कैंप में ठहराया गया है। जिला प्रशासन की टीमें तटवर्ती गांवों में निगरानी रख रही हैं ग्रामीणों से अपील है, कि चंबल नदी पर नहीं जाएं नदी के खदारों या मार्गों में पानी भर गया हैं उनसे नहीं निकलें चंबल नदी में रहने वाले मगरमच्छ, घड़ियाल या अन्य जीव इस पानी में हो सकते हैं, जो हमला कर सकते हैं।
खतरे के निशान से 0.5 मीटर नीचे चंबल का जलस्तर: चंबल नदी में पानी खतरे का निशान 130 मीटर है पानी अभी 129.5 मीटर के आसपास बह रहा है, यानी करीब 0.5 मीटर नीचे है लेकिन जिस तेजी से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे अंदाजा लगाना मुश्किल है, कि जलस्तर कितना ऊपर जाएगा इससे चंबल नदी के तटवर्ती इलाके में 38 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है इसको लेकर गांवों में जिला प्रशासन ने मुनादी कराई है।
इससे पहले रविवार को कोटा बैराज से 2.90 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा गया था बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सोमवार देर रात 12 बजे पिनाहट से करीब 6.50 लाख क्यूसेक पानी आगे गुजर गया। सिंचाई विभाग का अनुमान है, कि पिनाहट पर जलस्तर 124 मीटर तक रहेगा चंबल नदी में जलस्तर 127 मीटर पार कर गया, जो चंबल नदी में बाढ़ की चेतावनी का स्तर है वहीं, बुधवार सुबह जलस्तर 130 के करीब पहुंच गया।
जिले के पिनाहट ब्लॉक में गांव रेहा, गांव डंगोरा व गांव कछियारा के साथ ही बाह ब्लॉक के गांव गुढ़ा, गांव गौहरा, गांव झरनापुरा व गांव रानीपुरा के संपर्क मार्ग जलमग्न हो गए हैं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है, कि अपने सामान और पशुओं को लेकर ऊंचे स्थानों पर जाएं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).