
बीबीडी में चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव-2025 का समापन
लखनऊ । बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2025 के चौथे और अंतिम दिन द वायलेंट इंटरनेशनल म्यूजिकल बैंड ग्रुप अपना शानदार परफॉर्मेंस दिया। कार्यक्रम की शुरूआत हे गणनायक तेरे बिना भजन पर ग्रुप डांस कर किया गया। सिंगर जतिन निगम ने जय हो गणपति गजानन हम सब करते है तुम्हारा वंदन, तू पास है मेरे,पास है ऐसे सय्यारा तू, फिरता रहूं दर बदर गीतो को गाकर दर्शकों झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में दीपांशी ने
गणनायकाय गजानन,लव यू जिंदगी, इत्ती सी हंसी इत्ती सी खुशी, जिया रे जिया
रे एवं इंतहा हो गई आदि गीतों को गाकर लोगो का दिल जीता। कुलदीप चौहान ने रिद्धि सिद्धि इनसे होती,पहले भी तुमसे मिला हूं,लाई बी न गई एवं हर किसी को नही मिलता गानों को गाकर दर्शकों की तालियां खुद बा खुद बजने लगी। इस अवसर पर उनकी टीम द्वारा लोक नृत्य किया गया। अंत में गणेश जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).