
देश में लागू हो समान शिक्षा प्रणाली: मृत्युजंय मिश्रा
- जन प्रगति पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं वैचारिक मंथन
- पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ। जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृत्युजंय मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के बिना समुन्नत समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती। व्यक्ति समाज का एक अभिन्न अंग है। जैसा व्यक्ति होगा, वैसा समाज व राष्ट्र होगा। भावी समाज के कर्णधारों के व्यक्तित्व का निर्माण करने की मशीन पाठशाला ही है। सामाजिक बुराइयां तब मिटेगी, जब गुणवतापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था होगी। मद्ेनजर समान शिक्षा प्रणाली लागू किए जाने के लिए पार्टी शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
श्री मिश्रा रविवार को आईआईएम रोड स्थित हरगोविन्द लॉन परिसर में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं वैचारिक मंथन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षालय की दयनीय स्थिति किसी से छुपी नहीं है। प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय में पढ़ाई से ज्यादा कागजी खानापूर्ति आम बात होती जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर पहलगाम आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में पार्टी को गतिशील बनाने, सदस्यता अभियान चलाने एवं जन सवालों के लिए रचनात्मक जन आंदोलन खड़ा करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में आनंद गिरी जी महराज (सरौरा) एवं मौनी फलाहारी बाबा (मथुरा) उपस्थित थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज दीक्षित, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम शुक्ला, दिनेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव धनंजय बाबा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय दिक्षीत, महासचिव किसान मोर्चा राजेन्द्र पाठक, संगठन मंत्री युवा ईकाई अजितेश पाठक, महासचिव युवा प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्षदुर्गेश बाजपेयी, प्रदेश युवा ईकाई अक्षत दुबे, सनातन फाउण्डेशन के सतीश तिवारी, जिलाध्यक्ष सीतापुर परीक्षित अवस्थी, जिला अध्यक्ष अम्बेडकर नगर दयाशंकर जिला अध्यक्ष मऊ सीमा, प्रदेश सचिव सीमा वाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ अमिता गुप्ता सहित पार्टी के अन्य पदााधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).