
पारिवारिक कलह में अधिवक्ता नहर में कूदा, बचाने के लिए सहयोगी ने भी गवाई जान
- पारिवारिक कलह में अधिवक्ता नहर में कूदा, बचाने के लिए सहयोगी ने भी गवाई जान
- चिनहट के इंदिरा डैम में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर कर रहें हैं अधिवक्ता की तलाश
- नहर से निकाला गया अधिवक्ता के सहयोगी शिवम उपाध्याय का शव
लखनऊ (संवाददाता)। पारिवारिक कलह के कारण एक अधिवक्ता रात 10.10 बजे घर से निकला। घर और रिश्तेदारों को फोन कर बताया कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। वह रात में चिनहट कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा डैम के पास पहुंचा। जब तक उसके साथी उसे बचाने के लिए पहुंचे। वह नहर में कूद गया। अधिवक्ता के साथ रहने वाला उसका एक रिश्तेदार भी उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया। कुछ देर बाद नहर के तेज बहाव में दोनों लापता हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश कर रही है। शनिवार की दोपहर अधिवक्ता को बचाने के लिए कूदे रिश्तेदार के शव को नहर से बरामद किया गया। वहीं अधिवक्ता की तलाश जारी है।
मूल रूप से ग्राम नवादा गोपालपुर थाना मधुबन मऊ के रहने वाले अधिवक्ता अनुपम तिवारी पुत्र जितेंद्र तिवारी एमिटी यूनिवर्सिटी के पीछे एक कालोनी में अपने मकान में अपनी पत्नी टोनी शुक्ला, बेटी सानिया और 10 माह के बेटे के साथ रहते हैं। शुक्रवार की रात उनकी पत्नी की तबियत नासाद होने पर वह दवा लेने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार रात 10 बजे वह दवा लेकर जब घर लौटे। वह शराब पी रखे थे।
इस बात को लेकर पत्नी के साथ उनका विवाद हुआ। रात 10.10 बजे वह घर से बाहर निकले। अपने कई रिश्तेदारों परिचित को उसने फोन किया। बताया कि पत्नी से अक्सर विवाद होने के कारण मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। अनुपम के साथ मूल रूप से ग्राम मोहम्मदपुर थाना मधुबन जिला मऊ का रहने वाला शिवम उपाध्याय (20) भी रहता था। शिवम भी अनुपम के पीछे निकला। फोन पर सुसाइड की जानकारी देते पर उनका साथी अभिषेक सिंह भी अपनी मोटरसाइकिल से इंदिरा डैम की ओर पहुंचे। अभिषेक और शिवम को देखते ही अनुपम इंदिरा नहर में कूद गया। अनुपम जब डूबने लगा तो शिवम उसे बचाने के लिए नहर में कूदा। कुछ ही देर में दोनों नहर के तेज बहाव में बहने लगे। इस बीच अभिषेक सिंह ने पुलिस कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा, एसीपी विभूतिखण्ड मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की मदद से देर रात नहर में दोनो की तलाश की गई। लेकिन अंधेरा होने के कारण किसी का भी पता नहीं चल पाया। शनिवार की दोपहर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर ने शिवम उपाध्याय (20) का शव नहर से बरामद किया। वहीं अधिवक्ता अनुपम की तलाश जारी है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).