
YouTube का नया फीचर करेगा अलर्ट
इंदौर। अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में YouTube ऐप के दीवाने हैं। इस वीडियो प्लेटफार्म पर अपने दिन का अधिकांश समय गुजारते हैं। ऐसे में यदि आप भी पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप YouTube के दीवाने हैं तो इसका एक नया फीचर आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
गूगल लाया ‘Take A Break’ फीचर
गूगल की ओर से YouTube के दीवानों के लिए ‘Take A Break’ फीचर की सुविधा शुरू की गई है। कई यूजर अपना लंबा समय YouTube पर गुजारते हैं और ऐसे में इसके साइड इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए गूगल की ओर से ‘Take A Break’ फीचर शुरू किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को डेली लाइफ को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
‘Take A Break’ से लाभ
बहुत देर तक स्क्रीन टाइम होने से सेहत पर बुरा असर होता है और यूट्यूब यूजर्स ‘Take A Break’ फीचर के जरिए अपने मानसिक तनाव को कम कर सकते हैं। इससे शारीरिक व मानसिक थकान कम होगी। आंखों को भी आराम मिलेगा। इस फीचर की मदद से YouTube स्क्रीन से हटने यानी ब्रेक लेने का रिमांडर मिलता है। इस फीचर में यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से 5 मिनट से लेकर 23 घंटों तक का टाइम सेट कर सकते हैं।
‘Take A Break’ का ऐसे करें इस्तेमाल
- अपने स्मार्टफोन में YouTube ऐप को ओपन करें।
- अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें।
- सेटिंग आइकन में जाकर General पर टैप करना होगा।
- Remind me to take a break feature पर टैप करना होगा।
- टाइमर सेट कर यह फीचर काम करना शुरू कर देगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).