अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में हुआ भर्ती
लखनऊ। अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद इलाज के लिए राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। बता दें कि छोटा राजन फिलहाल अनेक अपराधों के आरोपों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स के जिस वार्ड में एडमिट है वहां दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
इंडोनेशिया से भारत लाया गया था छोटा राजन
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को अक्तूबर 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार करने के बाद भारत लाया गया था। वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 25 अक्तूबर , 2015 को इंडोनेशिया में बाली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था और भारत लाया गया था।
उम्रकैद की सजा हो गई है निलंबित
छोटा राजन को बीते साल मई महीने में एक विशेष अदालत ने होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी थी। हालांकि, बंबई हाई कोर्ट ने छोटा राजन को दी गई उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया और उसे जमानत दे दी। हालांकि, राजन अन्य कई आपराधिक मामले के संबंध में जेल में ही है। इसके अलावा एक व्यवसायी की हत्या के लगभग 28 साल पुराने मामले में भी छोटा राजन को सबूतों के अभाव में अदालत ने बरी कर दिया गया था।
एक और मामले में हो गया था आरोपमुक्त
इसके अलावा कुछ साल पहले मुंबई की एक सत्र अदालत ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के गिरोह के एक कथित सदस्य की 1999 में हुई हत्या से जुड़े एक मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को आरोपमुक्त कर दिया था। दाऊद गिरोह के एक कथित सदस्य अनिल शर्मा को दो सितंबर 1999 को उपनगरीय अंधेरी में राजन के गुर्गों ने गोली मार दी थी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).