
विधानसभा सत्र से पहले ट्रैफिक अलर्ट,कई रास्ते बंद,रूट में भारी बदलाव
आयुष सिंह
लखनऊ। सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सख्त इंतजाम किए हैं। विधानसभा, राजभवन और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा के चलते आज से कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है, जो सत्र की समाप्ति तक जारी रहेगा।विधानसभा सत्र के दौरान आम लोगों को कई प्रमुख मार्गों पर जाने की अनुमति नहीं होगी। राजभवन, विधानसभा मार्ग, हजरतगंज और डीएसओ चौराहा जैसे अहम इलाकों में सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन क्षेत्रों में अनावश्यक न जाएं और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).