संजय निषाद के बयान पर बलिया में उबाल, सपा नेताओं ने किया पुतला दहन
रसड़ा(बलिया)। नगर के प्यारेलाल चौराहा पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा बलिया जनपद के लोगों पर आपत्ति जनक बयान का वीडियो वायरल होने पर सपा नेता मान सिंह सेंगर ने कार्यकर्ताओं संग विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह को पत्रक सौंप कर संजय निषाद पर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया। मान सिंह सेंगर ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने हमारे जनपद बलिया के गौरवशाली इतिहास पर उंगली उठाते हुए आरोप लगाया है कि बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे और आज भी दलाली कर रहे हैं। उनकी इस बयान से पूरे बलिया जनपद के लोगों के मान सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है । जनपद की लड़ाई लड़ते हुए बलिया के जिन महान सपूतों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया और जिन महान सपूतों ने जेल की यातनाएं सहते हुए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी उनकी अस्मिता हम आज भी अपने दिलों में संजो कर रखते हैं और अपने बलिया के पूर्वजों पर गर्व करते हैं। जिस बलिया ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में ही खुद को अंग्रेजों से आजाद कर लिया था उसको संजय निषाद द्वारा दलाल की संज्ञा देकर देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बयान पूरी तरह से मंगल पांडे चिंटू पांडे जयप्रकाश नारायण पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर हिंदी के महान विद्वान हजारी प्रसाद द्विवेदी राजकुमार बाघ सहित तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को गाली देने के साथ अपमानित करना है। जनपद बलिया के एक-एक बच्चे का यह अपमान है मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर दिलीप सिंह, प्रकाश भारती, अनूप सिंह, दीनानाथ निषाद, उपेंद्र राणा, अजीत सिंह, अनूप भारती आदि उपस्थित रहे। फोटो सहित





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).