
प्रदेश में अब तक 12.69 करोड़ से अधिक (लगभग 82 प्रतिशत) मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के कार्यों में लगे कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 12.69 करोड़ से अधिक (लगभग 82 प्रतिशत) मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही अब तक 28,491 बूथों पर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य बीएलओ द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि ऐसे मतदाता जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध नहीं कराया है, वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर की निर्धारित समयसीमा में वृद्धि कर 11 दिसम्बर, 2025 तक कर दी गई है, मतदाता इसका लाभ उठाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आगे आएं।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).