
गोमती में उतराता मिला लापता लैब टेक्नीशियन का शव
लखनऊ। डालीगंज से लापता लैब टेक्नीशियन का शव गुरुवार को खाटू श्याम मंदिर के पास गोमती नदी में उतराता मिला। परिजन ने बुधवार रात हसनगंज कोतवाली में सूचना दी थी और गुरुवार सुबह आलमबाग में टेक्नीशियन की स्कूटी खड़ी मिली थी। मृतक के बड़े भाई और पिता ने दोस्तों पर हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही तो परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार सिंह ने समझाया, जिसपर सभी मान गए।
डालीगंज जोशीटोला निवासी नैमिष शर्मा (26) अलीगंज स्थित निजी लैब में टेक्नीशियन था। बड़े भाई उमेश ने बताया कि 1 अप्रैल को सुबह नैमिष स्कूटी लेकर घर से निकला था। दोपहर करीब 12:15 बजे मोबाइल पर आखिरी बार बात हुई। उस समय नैमिष ने कहा था कि शाम को वक्त पर घर आ जाउंगा। देर शाम तक नहीं लौटने पर फोन मिलाया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। परेशान उमेश ने छोटे भाई के दोस्तों से संपर्क किया। दोस्तों ने बताया कि नैमिष उनके साथ था, लेकिन कुछ देर पहले ही निकल गया था।
रात भर घरवाले परिचितों, रिश्तेदारों और अन्य जगह नैमिष के बारे में पूछते रहे, लेकिन पता नहीं चला। बुधवार रात करीब 8:30 बजे पिता महेश ने हसनगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने नैमिष के मोबाइल नंबर की लोकेशन खंगालने के साथ दोस्तों से बात की। पता चला कि नैमिष पर काफी कर्ज था। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह आलमबाग में नैमिष की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी मिली। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे खाटू श्याम मंदिर के पास नदी में नैमिष जोशी का शव उतराता मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
पिता महेश का आरोप है कि पुलिस रात में ही दाह संस्कार करने का दबाव बना रही है। इसपर परिजन ने पड़ोसियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। परिवारवालों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाए। भाई ने बताया कि आलमबाग में नैमिष की स्कूटी एक्टिवा मिली है, उसके पास दो फोन थे, लेकिन एक ही मिला है। प्रदर्शन के चलते मौके पर अलग से पुलिस फोर्स बुलाई गई। पुलिस ने जब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब परिजन शांत हुए।
सीसी कैमरों के खंगाले फुटेजबड़े भाई उमेश का आरोप है कि रुपयों के विवाद में नैमिष की हत्या उसके दोस्तों ने की है। फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को नदी में फेंका गया है। नैमिष का कुछ लोगों से रुपयों को लेकर विवाद था। वे कौन लोग हैं, उसे जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। इस बीच पुलिस नैमिष के दोस्तों से भी पूछताछ करेगी। साथ ही घटनास्थल, डालीगंज, आलमबाग और अन्य जगहों के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).