
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उप्र में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
दया शंकर चौधरी
केंद्रीय मंत्री ने लखनऊ प्रवास के दौरान बख्शी का तालाब क्षेत्र के डुग्गौर गांव का दौरा किया
लखनऊ। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज (10 अप्रैल) लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उनके लखनऊ आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें गेहूं खरीद, पीएम-कुसुम और पीएम सूर्य घर योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने बख्शी का तालाब क्षेत्र के डुग्गौर ग्राम में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगाए गए सौर ऊर्जा संयंत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और लाभार्थी परिवारों से योजना के क्रियान्वयन संबंधी अनुभव प्राप्त किए। इसके पश्चात डुग्गौर, बख्शी का तालाब क्षेत्र में ही पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंपों की स्थिति का भी अवलोकन किया गया।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लखनऊ प्रवास के दौरान बख्शी का तालाब क्षेत्र के डुग्गौर गांव का दौरा किया और पीएम सूर्य घर व पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत लगाए गए सौर संयंत्रों व सोलर पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थी परिवारों से बातचीत कर योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी अनुभव भी साझा किए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).