
प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान
लखनऊ। भाजपा रविवार से पूरे प्रदेश में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान शुरू करेगी। इसे लेकर गुरूवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने वर्चुअल बैठक करके रणनीति को अंतिम रूप दिया।
बैठक में भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2024 न किसी कानून को खत्म करता है और न ही किसी के अधिकारों को छीनता है। यह मात्र एक संशोधन है, जो वक्फ बोर्ड की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं न्याय संगत बनाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गरीब मुसलमानों, मुस्लिम महिलाओं और अन्य धर्म के लोगों के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। लेकिन विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति के चलते लगातार झूठ और भ्रम का वातावरण बना रहे हैं। जनता के बीच जाकर वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का पर्दाफाश करना है।
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक में 20 अप्रैल से पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के संदर्भ में पार्टी संगठन द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कहा कि इस संदर्भ में शनिवार 19 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि 20, 21 व 22 अप्रैल को प्रदेश के सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्रों और 23 व 24 अप्रैल को जिला/महानगर स्तर पर जन जागरण अभियान को लेकर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगीं। बताया कि वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत हमें टाउन हॉल, नागरिक संवाद, मुस्लिम स्कालर के साथ संवाद सहित महिलाओं, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर इस अधिनियम के संदर्भ में विस्तारपूर्वक बताना है। बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारियों सहित अन्य प्रमुख नेता सम्मिलित हुए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).