
Instagram पर आया धांसू फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
नई दिल्ली। इंस्टाग्राम ने गुरुवार से यूजर्स के लिए अपना नया ‘ब्लेंड’ फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह एक नया को-ऑपरेटिव फीड है, जो दो यूजर्स के लिए कंटेंट को कस्टमाइज करता है। फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के मुताबिक, यह फीचर प्राइवेट तौर पर डायरेक्ट मैसेज (DM) की तरह काम करता है और यूजर्स इसमें अपने दोस्तों को 'ब्लेंड' में शामिल होने का इनवाइट भेज सकते हैं।
कैसे काम करता है ब्लेंड फीचर?
एक बार जब कोई यूजर ब्लेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है, तो इंस्टाग्राम दोनों यूजर्स के लिए एक साझा फीड में रील्स सजेस्ट करने लगता है। यह सजेशन्स इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम पर आधारित होते हैं और पूरी तरह दोनों यूजर्स की एक्टिविटी के आधार पर कस्टमाइज किए जाते हैं। ये सिफारिशें सिर्फ ब्लेंड में शामिल यूजर्स के लिए होती हैं और अन्य यूजर्स इन्हें नहीं देख सकते।
इंस्टाग्राम का कहना है कि ब्लेंड एक इनवाइट ओनली फीड है जो यूजर्स को DM चैट के माध्यम से रील्स का एक कस्टमाइज फीड देखने की अनुमति देता है। यह फीड इंस्टाग्राम पर उनकी एक्टिविटी के आधार पर एक-दूसरे के लिए पर्सनलाइज है। यूजर्स को ब्लेंड में शामिल होने के लिए किसी दोस्त को इनवाइट करना होगा। एक बार रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाने पर, चैट पर भेजी गई कोई भी रील यूजर्स को नोटिफाई करेगी और ब्लेंड अपडेट हो जाएगा।
2024 में इंस्टाग्राम पर देखा गया था यह फीचर
कंपनी ने इंस्टाग्राम पर ब्लेंड फीचर को लॉन्च करने से पहले एक साल से भी ज्यादा समय तक इसकी टेस्टिंग की। इसे पहली बार मार्च 2024 में इंस्टाग्राम पर देखा गया था, और पिछले कुछ महीनों में प्लेटफॉर्म ने इसे ज़्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराना शुरू किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).