
लखनऊ में लुलु मॉल का कैश सुपरवाइजर दुष्कर्म में गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित फेमस लुलु मॉल एक बार फिर विवादों में आ गया है इसके पहले लुलु माॅल में नमाज पढ़ने, हनुमान चालीसा पाठ करने समेत कई विवाद सामने आए थे इस बार लुलु मॉल में कैश सुपरवाइजर पर एक महिला कर्मचारी (25) के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न का आरोप लगा है। महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले की जांच धर्मांतरण गिरोह से संबंधों के एंगल से भी कर रही है।
नशीला पदार्थ पिलाकर रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया: सुल्तानपुर की रहने वाली युवती (25) के अनुसार वह लुलु मॉल में कार्यरत है युवती का आरोप है कि कुछ महीने पहले कैश सुपरवाइजर फरहाज (27) उसे बहाने से अपने घर ले गया था जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। फरहाज ने दुष्कर्म का अश्लील वीडियो भी बना लिया बाद में इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसने शोषण किया आरोपी ने कई बार में नकदी और गहने ऐंठे साथ ही शारीरिक शोषण भी किया।
इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव, सिगरेट से भी दागा: युवती के अनुसार, कुछ दिनों के बाग फरहाज ने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया उसने कहा कि अगर मॉल में नौकरी करनी है तो बात माननी होगी। प्रताड़ना से तंग आकर विरोध किया तो फरहाज ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की इसके अलावा फरहाज ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी।
डीसीपी नॉर्थ निपुण अग्रवाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में फरहाज के खिलाफ रेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरहाज को गिरफ्तार कर लिया गया है मामला धर्मांतरण से जुड़ा होने के कारण गिरोह के एंगल से भी जांच कर रही है मॉल के अन्य महिला और पुरुष कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).