
यूपी के इलेक्ट्रॉनिक-लेदर उत्पादों की अमेरिका-यूरोप में धूम
कानपुर। यूपी के अलग-अलग शहरों से उद्यमी जो उत्पाद तैयार कर रहे हैं, उन्हें दुनिया के सभी प्रमुख देशों में ग्राहक मिल रहे हैं इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब विदेश व्यापार मंत्रालय की ओर से यूपी के निर्यात कारोबार की रिपोर्ट सामने आई। पिछले आठ साल की तुलना में यूपी का साल 2024-25 का निर्यात कारोबार सबसे अधिक एक लाख 86 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया यूपी इस उपलब्धि के साथ देश में निर्यात के मामले में पांचवें स्थान पर आ गया है गुजरात पहले पायदान पर है।
खास बात ये है कि अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और आदि देशों पर जिन उत्पादों की सबसे अधिक मांग रही, उनमें स्मार्टफोन, रेडीमेड कपड़े, लेदर प्रोडक्ट्स, होम फर्निशिंग उत्पाद, मशीनरी व इंजीनियरिंग गुड्स, राइस, सब्जियां, प्रोस्सेड फूड्स आदि अन्य शामिल हैं।
गौतमबुद्ध नगर पहले स्थान पर: यूपी के अंदर गौतमबुद्ध नगर एक ऐसा जिला है, जिसे निर्यात कारोबार में पहला स्थान मिला है जबकि औद्योगिक नगरी कानपुर को तीसरा स्थान मिला।
साल 2030 तक चार लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य: इस पूरे मामले को लेकर विदेश व्यापार मंत्रालय से संबद्ध फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया, आठ साल में यूपी का निर्यात कारोबार दो गुना से भी अधिक हो गया है साल 2024-25 में वृद्धि देखने को मिली जबकि 2025-26 में पहली तिमाही के जो आंकड़े हैं, उनमें भी 4.9 प्रतिशत की वृद्धि सामने आई है।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में यूपी से 206 देशों में विभिन्न उत्पादों का निर्यात होता है। 2024-25 में यूपी से निर्यात का कुल आंकड़ा 21.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचा अब साल 2030 तक जो साढ़े तीन से चार लाख करोड़ के कारोबार का लक्ष्य है निश्चित तौर पर यूपी के निर्यात कारोबारी उसे जरूर हासिल कर लेंगे, यूपी में निर्यातकों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है।
यूपी के निर्यातकों के लिए राहत भरी खबर है: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि निर्यातकों की संख्या बढ़ना भी एक अच्छा संदेश है सभी निर्यातक बाजार को समझे और अपने कारोबार को उसी के मुताबिक विस्तार दें। 2030 का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं है सभी मिलकर इसे जरूर पूरा कर लेंगे।
कानपुर में निर्यात को लेकर बहुत अधिक संभावनाएं हैं: काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि यहां के उद्यमियों के उत्पादों को सालों से विदेश में सराहा जा रहा है और अच्छे ऑर्डर भी मिलते हैं हम कई अन्य नए देशों तक अपनी पहुंच को बढ़ाएंगे, जिससे हमारा व्यापार और कारोबार अधिक देशों तक फैल सके।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).