
बनबसा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के पानी ने "रेलवे बैंक" को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया
जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन निगरानी के लिए घटना स्थल पर लगातार हैं मौजूद
दयाशंकर चौधरी
लखनऊ। बनबसा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण पलियाकलां एवं आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक जल जमाव हो गया है। बाढ़ के पानी ने "रेलवे बैंक" को भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया।
जिसके फल स्वरूप भीरा-पलिया रेलवे ट्रैक को जलभराव व पानी के रिसाव से संभावित क्षति से बचाने के लिए संरक्षा के दृष्टिगत रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक अनुरक्षण एवं सुरक्षा कार्य किया जा रहा है। नियमित निगरानी के लिए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी और अधिकारी घटना स्थल पर लगातार मौजूद है।
5 जुलाई, को रेलवे तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया , जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (Sr DEN-2) अश्विनी कुमार तिवारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) लखीमपुर नरेंद्र बहादुर सिंह, उप-जिलाधिकारी (SDM) पलियाकलां रत्नाकर मिश्रा एवं कार्यकारी अभियंता (XEN) बाढ़ प्रभाग मौके पर उपस्थित थे ।
रेलवे प्रशासन ने इस रेल खंड में बाढ़ के कारण बार-बार होने वाली क्षति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। "रेलवे बैंक" के नीचे रिसाव के कारण इसकी स्थिरता को खतरा है जिसके फलस्वरूप रेल संचालन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
एडीएम, लखीमपुर ने आश्वासन दिया है कि बाढ़ की समस्या को हल करने और भविष्य में इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).