
ऑपरेशन सिंदूर, आरएसएस, टेक्नोलॉजी, राष्ट्रीय सुरक्षा कवच... लाल किले की प्राचीर से क्या-क्या बोले पीएम मोदी? जानें सभी जरूरी बातें
दया शंकर चौधरी
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार ध्वजारोहण किया। पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 'आजादी का यह महापर्व 140 संकल्पों का पर्व है। आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गौरव का पर्व है। हृदय उमंग से भरा हुआ है। देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है। 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं। हर घर तिरंगा है। भारत के हर कोने से, हिमालय हो या रेगिस्तान हो या समुद्र तट हो, हर तरफ एक ही गूंज है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है।'
घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी रोटी छीन रहे हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मैं आज एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्रॉफी को बदला जा रहा है, एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी रोटी छीन रहे हैं, ये घुसपैठिए मेरे देश की बहन बेटियों को निशाना बना रहे हैं ये बर्दाश्त नहीं होगा। ये घुसपैठिये भोले-भाले आदिवासियों को भ्रमित करके उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं ये देश सहन नहीं करेगा। इसलिए जब डेमोग्रॉफी परिवर्तन होता है सीमा के क्षेत्र में ये होता है तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है, सामाजिक तनाव के बीच बो देता है, कोई देश अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता है, तो हम भारतीय कैसे कर सकते हैं, हमारे पूर्वजों ने त्याग और बलिदान से आजादी पाई है, उन महापुरुषों के लिए सच्ची श्रद्धा ये है कि हम घुसपैठियों को स्वीकार नहीं करें, उनको सच्ची श्रद्दांजलि होगी। इसलिए मैं आज लाल किले की प्राचीर से कहना चाहता हूं कि हमने एक हाई पावर डेमोग्राफी कमिशन शुरू करने का निर्णय किया है, ये मिशन के द्वारा ये जो भीषण संकट नजर आ रहा है, उसको निपटाने के लिए तय समय में अपने कार्य को करेगा।
नक्सलवाद की जड़ों पर हमला किया, रेड कॉरडोर बन रहे हैं ग्रीन कॉरिडोर
कभी देश के 125 जिलों में नक्सलवाद अपनी जड़े जमा चुका था। माओवाद की चंगुल में हमारे जनजातीय क्षेत्र हमारे जनजातीय नौजवान फंसे हुए थे और आज 125 जिलों में कम होते होते हम 20 पर ले आए हैं, उन जनजातीय समाज की सबसे बड़ी हमने सेवा की है, एक जमाना था जब बस्तर को याद करते ही माओवाद, नक्सलवाद, बम बंदूक की आवाज सुनाई देती थी, उसी बस्तर में माओवाद नक्सल से मुक्त होने के बाद बस्तर के नौजवान ओलंपिक करते हैं हजारों नौजवान भारत माता की जय बोलकर खेल के मैदान में उतरते हैं जो क्षेत्र कभी रेड कॉरीडोर के रूप में जाने जाते थे वो आज विकास की ग्रीन कॉरिडोर बन रहे हैं, भारत के जिन क्षेत्र को लाल रंग से रंग दिया था हमने वहां संविधान, कानून और विकास का तिरंगा फहरा दिया है।
पीएम मोदी बोलेः आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ
आज गर्व के साथ मैं इस बात का जिक्र करना चाहता हूं, आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, 100 साल की राष्ट्र की सेवा एक बहुत ही गौरवपूर्ण पृष्ठ है। व्यक्ति निर्माता से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्ति किया, सेवा, समर्पण संगठन और अप्रतिम अनुशासन जिसकी पहचान रही है ऐसा आरएसएस संगठन दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत पड़ी तो औरों को मजबूर करने के लिए उपयोग करेंगे। यह हमारी ताकत होनी चाहिए, हमारा मंत्र होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: सरकार फाइलों में नहीं, नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए
मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए। सरकार देश की नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए। दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो वंचित हो उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकारें प्रो ऐक्टिव हो, सरकारें प्रो पीपुल हो, उस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं, समाज के हर जरूरी व्यक्ति के लिए सरकार की योजनाएं मिले। सामाजिक न्याय का अगर कोई सच्चा हकदार है तो उसे हक की चीजें मिले तो उसके लिए हम काम कर रहे हैं।
विकसित भारत रोजगार योजना आज से देशभर में लागूः पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है। निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।
पीएम मोदी का ऐलान: दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि हमने नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं। बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो। हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा। जीएसटी की दरें कम होंगी।
पीएम मोदी की अपील: हम वोकल फार लोकल को हर नगारिक के जीवन का मंत्र बनाए
पीएम मोदी ने कहा, भारत का मंत्र लेकर जीने वालों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया, आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए, समृद्ध भारत.... अगर कोटि कोटि लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है तो कोटि-कोटि लोगों के संकल्प से आत्मनिर्भर बनने से स्वदेशी का मंत्र का जाप जपने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। वो पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई थी, ये पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए कदम उठाए, यही समय की मांग है। मैं देश के सभी इंफ्लुएंसर को कहना चाहता हूं वो देश को आगे बढ़ाने में मदद करें, मैं सभी राजनेताओं और राजनीतिक दलों को कहता हूं कि आइए ये किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है। भारत हम सबका है, हम मिलकर वोकल फोर लोकल को हर नगारिक के जीवन का मंत्र बनाए, भारत में बनी हुई भारत के नागरिकों के पसीने से बनी हुई वो चीजें जिसमें भारत की मिट्टी की महक हो और जो भारत के आत्मनिर्भरता के संकल्प को ताकत देता हो हम उसी को खरीदेंगे हम उसी का उपयोग करेंगे ये हमारी सामूहिक संकल्प हो। हम देखते ही देखते दुनिया बदल देंगे दोस्तों, छोटे कारोबारी से भी आग्रह करता हूं कि आपकी भी जिम्मेदारी हो, शुद्ध घी की दुकान हो, देश में ऐसे कारोबारी आगे आएं जिसकी दुकान पर लिखा हो हम स्वदेशी माल बेचते हैं, हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ उपयोग करेंगे, मजबूती के लिए उपयोग करेंगे और जरूरत वालों को तो हम मजबूर करने के लिए भी उपयोग करेंगे ये हमारी ताकत होना चाहिए, ये हमारा मंत्र होना चाहिए।
पीएम मोदी ने साफ-साफ बोलाः न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे
ये आगे बढ़ने का अवसर है, बड़े सपने देखने का अवसर है, जब सरकार आपके साथ है, जब मैं स्वंय आपके साथ हूं तब नया इतिहास बना सकते हैं। ऐसे में न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पीएम मोदी का दुनिया को संदेशः हम स्पेस में अपने दम पर गगनयान की तैयारी कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा, स्पेस सेक्टर का कमाल तो हर देशवासी देख रहा है और हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं आने वाले कुछ दिनों मे वो भारत भी आ रहे हैं। हम स्पेस में अपने दम पर गगनयान की तैयारी कर रहे हैं, हम अपने बलबूते पर अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं, पिछले दिनों स्पेस में जो रिफॉर्म किए गए हैं हमारे देश में 300 से ज्यादा स्टार्टअप काम कर रहे हैं, इसमें हजारों नौजवान पूरे सामर्थ्य के साथ जुटे हैं, ये हमारे देश के नौजवानों के प्रति विश्वास है। 140 करोड़ भारतवासी 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं इस संकल्प की पूर्ति के लिए भारत आज हर सेक्टर में आधुनिक इको सिस्टम तैयार कर रहा है। मैं लाल किले की प्राचीर से युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियर, युवाओं को आह्वान है, क्या हम अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट के लिए जेट इंजन हमारा होना चाहिए, क्या समय की मांग नहीं है कि रिसर्च और डिवेलपमेंट में और ताकत लगाएं, हमारे अपने पेटेंट हो, सस्ती से सस्ती और सबसे कारगर नई दवाइयों की खोज हो। देश का भाग्य बदलना है, आपका सहयोग चाहिए।
सेमीकंडक्टर को लेकर फाइलें शुरू हुईं
50-50 साल पहले फैक्टरी का विचार चालू हुआ, आप जानकर हैरान हो जाएंगे, आज सेमीकंडक्टर जो पूरी दुनिया का ताकत बन गया है। 50-50 साल पहले वो विचार वो फाइलें लटक गई अटक गई। सेमीकंडक्टर के विचार की ही भ्रूण हत्या हो गई, हमारे बाद कई देश सेमीकंडक्टर में आज महारत हासिल करके दुनिया में अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
पीएम मोदी बोले- विकसित भारत का आधार है आत्मनिर्भरता
पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्र के लिए आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी आज भी उसकी आत्मनिर्भरता है। विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत। जो दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है उसकी आजादी पर उतना ही बड़ा प्रश्नचिह्न लग जाता है और दुर्भाग्य तो तब बन जाता है जब निर्भरता की आदत लग जाए, हम कब आत्मनिर्भरता छोड़ रहे हैं और कब किसी के निर्भर हो जाते हैं, ये आदत खतरे से खाली नहीं हैं, इसलिए प्रतिपल जागरूक रहना होता है, आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात और निर्यात रुपये पैसे पाउंड डॉलर तक सीमित नहीं है, आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा रहता है। इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने और बनाए रखने और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत अनिवार्य है। हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा है मेड इन इंडिया का कमाल...। दुश्मन को पता तक नहीं चला कौन सा सामर्थ्य है जो पलक भर में उनको नष्ट कर रहा है, सोचिए अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते तो क्या ऑपरेशन सिंदूर जैसा बडा फैसला कर पाते, पता नहीं कौन सामान देगा, इसी चिंता में रहते, लेकिन मेड इन इंडिया के कारण बिना चिंता बिना रुकावट बिना हिचकिचाहट हमारी सेना अपना पराक्रम करती रही। ये पिछले 10 साल से लगातार डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का हम मिशन लेकर चले हैं उसका नतीजा आ नजर आ रहा है। 22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी। रणनीति वो तय करें, लक्ष्य वो तय करें, समय वो चुने और हमारी सेना ने वो करके दिखाया जो कई दशकों तक कभी हुआ नहीं था। हमने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। आतंक की इमारतों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं, नई नई जानकारियां आ रही हैं।
खून और पानी एकसाथ नहीं बहेगा, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया
भारत ने तय कर लिया है खून और पानी एकसाथ नहीं बहेगा। अब देशवासियों को भलीभांति पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और कितना एकतरफा है, भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है, मेरे देश के किसान और मेरे देश की धरती पानी के बिना प्यासी है। ये ऐसा समझौता था कि जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है, हिंदुस्तान के हक का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का है, हिंदुस्तान के किसानों का है। भारत ने सिंधु समझौते के स्वरूप को दशकों तक सहा है लेकिन अब उस स्वरूप को आगे नहीं सहा जाएगा, किसान हित में राष्ट्रहित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है। हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है, देश के सीने को छलनी कर दिया गया, अब हमने एक न्यू नॉर्मल स्थापित कर दिया है आतंक को और आतंकी को पालने पोसने वालों को, आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे, वो मानवता के एक समान दुश्मन है, उनके बीच कोई फर्क नहीं है, भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है। न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चलाया अब ब्लैकमेल नहीं सहा जाएगा।
प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है। प्राकृतिक आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। राज्य और केंद्र सरकार बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।
140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं: पीएम मोदी
हमने धारा 370 की दीवार गिराकर हमने एक देश एक संविधान के मंत्र को साकार किया। हमने ऐसा करके श्याम प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि भी दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं। भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है। 1947 में अनंत संभावनाओं के साथ,कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ हमारा देश आजाद हुआ। देश की आकांक्षाएं उड़ानें भर रही थीं, लेकिन चुनौतियां कहीं ज्यादा थीं। संविधान सभा के सदस्यों ने एक अहम दायित्व निभाया। भारत का संविधान 75 वर्ष से हमें मार्ग दिखा रहा है। भारत के संविधान निर्माता अनेक विद्वान महापुरुष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, राधाकृष्णनन के साथ नारी शक्ति का योगदान भी कम नहीं था। आज लाल किले की प्राचीर से देश का मार्गदर्शन करने वाले देश को दिशा देने वाले महान संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).