
यूपी में कम हो रहे हज यात्री; संख्या बढ़ाने के लिए अब 'मिनी हज' का ऑप्शन
लखनऊ। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा कर दी है इच्छुक हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और 31 जुलाई, 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बार हज यात्रा को लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं खास बात यह है कि इस बार हज यात्रियों को 'सामान्य हज' और 'मिनी हज' दो विकल्प दिए गए हैं आवेदक को फॉर्म भरते समय इन दोनों में से किसी एक को चुनना होगा।
क्या है 'मिनी हज': "मिनी हज" एक नई योजना है, जिसके तहत हज यात्रियों को लगभग 20 दिन की हज यात्रा कराई जाएगी इसका खर्च सामान्य हज की तुलना में थोड़ा अधिक होगा, लेकिन यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जिनके पास सीमित समय है हालांकि, सामान्य हज की तरह यह सुविधा भी वैकल्पिक (ऑप्शनल) है।
उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से उत्तर प्रदेश में हज यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है इस गिरावट को देखते हुए हज यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार-प्रसार, ई सुविधा केंद्र, और धार्मिक नेतृत्व की मदद ली जाएगी उन्होंने कहा कि हर जिले में हज सहायता केंद्र खोले जाएंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, स्थानीय मदरसों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे जुमे की नमाज में इमामों से हज फॉर्म की जानकारी देने की अपील की जाएगी।
आवेदन पहले ही क्यों मांगे जाते हैं: इस सवाल के जवाब में तिवारी ने कहा कि सऊदी सरकार हज यात्रियों के रहने, खाने-पीने, ट्रांसपोर्ट आदि की व्यवस्थाएं तीन महीने पहले ही पूरी कर लेना चाहती है यही वजह है कि भारत सरकार को पहले से आवेदन लेना पड़ता है ताकि समय पर सारी तैयारी पूरी की जा सके।
मिनी हज' पर उठे सवाल: हज कमेटी ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य हाफिज नौशाद ने मिनी हज को लेकर आपत्ति जताई है उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और हज कमेटी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इसे यात्रियों पर न थोपा जाए, बल्कि पूरी तरह वैकल्पिक रखा जाए। अधिकतर लोग 40 दिन मक्का और मदीना में रहकर इबादत करना चाहते हैं अगर उन्हें 20 दिन का हज जबरन दिया गया, तो वे असल इबादत से महरूम हो जाएंगे।
यूपी से घट रही हज यात्रियों की संख्या
2023: 28,000 हज यात्री
2024: 19,500 हज यात्री
2025: अब तक सिर्फ 17,120 लोगों ने पंजीकरण कराया है
कोरोना काल (2021) में यह संख्या घटकर सिर्फ 9500 रह गई थी, जब सऊदी सरकार ने कई पाबंदियां लगाई थीं।
उत्तर प्रदेश में हज यात्रियों के लिए 30 हजार का कोटा होता है कोटे से कम हज यात्री आवेदन करते हैं तो हज यात्रियों के चयन करने में कोई परेशानी नहीं आती है कोटे से ज्यादा आवेदन आने के बाद हज यात्रियों के चयन प्रक्रिया लॉटरी से की जाती है। हज-2026 की प्रक्रिया में बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए हैं, लेकिन "मिनी हज" को लेकर यात्रियों के मन में शंका भी है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://hajcommittee.gov.in या "हज सुविधा" मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).