
बीबीडी ग्रुप की बेनामी सम्पत्ति का मामला : ओबीसी को दलित बनाकर खरीदी गई करोड़ो की जमीन
- निषाद जाति के बेचनलाल का बना फर्जी दलित जाति का प्रमाण पत्र
- मुम्बई और दिल्ली में भी है बेचनलाल के नाम करोड़ो की बेनामी संपत्ति
लखनऊ। बेनामी संपत्तियों को लेकर आयकर विभाग ने बीबीडी ग्रुप की लगभग 100 करोड़ रुपये की 20 बेनामी संपत्तियों को जब्त कर ली है। इसमें से ज्यादातर जमीन बीबीडी के नौकर बेचनलाल और माली प्रमोद के नाम खरीदी गई थी। बेनामी संपत्ति बनाने के सिलसिला वर्ष 2005 से 2015 तक चला। इसके लिए ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बेचनलाल का दलित समुदाय का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाया गया। बेचनलाल को दलित बनाकर लखनऊ सदर तहसील के अंतर्गत टेराखास, जुग्गौर, सरायशेख, उत्तरधौना में करोड़ो की जमीन खरीदी गई। इतना ही नहीं बेचनालाल के नाम मुम्बई में साढ़े तीन बीघा और दिल्ली में 3 लाख वर्गफीट जमीन खरीदी गई। जिसकी मार्केट वैल्यू करोड़ो रूपये की है। मजे की बात यह है कि बेचनलाल के आधार और पैनकार्ड पर पता 55 पुरानाकिला लखनऊ है। यह कोठी बीबीडी ग्रुप के मालिकान का है। दिल्ली और मुम्बई की बेशकिमती जमीन भी आयकर विभाग की रडार पर है। बीबीडी ग्रुप की बेनामी संपत्तियों को लेकर दिल्ली तक शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता की माने तो आयकर विभाग ने इसकी सही और निष्पक्ष जांच की तो बीबीडी ग्रुप की कमर टूटनी तय है। शिकायतकर्ता का तो यह भी दावा है कि बेचनलाल और प्रमोद के नाम करोड़ो की जमीन खरीदने और बेचने में बड़े पैमाने पर काले धन को खपाया गया। शिकायतकर्ता ने ‘‘विजुअल लाइव‘‘ को इससे जुड़े कई दस्तावेज उपलब्ध कराया है।
बेचनलाल सहित परिजनों के खिलाफ दर्ज है बीबीडी थाने में मुकदमा
बीबीडी ग्रुप के कर्मचारी बेचनलाल सहित उनके परिवार जनो के खिलाफ 4 अक्टूबर 2024 को बीबीडी थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमें में बेचन लाल पुत्र गंगादीन, दिनेश कुमार निषाद पुत्र बेचनलाल, रूपा निषाद पत्नी दिनेश कुमार निषाद, कुमारी कोमल निषाद पुत्री बेचनलाल, धनपता पति बेचनलाल, सारिका पति मनोज कुमार निषाद, मुनेश कुमार निषाद पिता बेचनलाल, मनोज कुमार निषाद व 4-5 व्यक्ति अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। 6 पेज के इस मुकदमें में बेचनलाल और उसके परिजनों पर आरोप लगाया गया है कि वह टेराखास, जुग्गौर, सरायशेख, उत्तरधौना की जमीन का बैनामा पैसा लेने के बाद भी नहीं किया। उसने जमीन किसी और को बेच दी। हालंकि बाद में उक्त सभी जमीनों को बीबीडी ने अपने चैनल से अपने नाम बैनामा करवा लिया है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि आयकर विभाग इस मुकदमें की भी पड़ताल कर सकता है। फिलहाल आयकर विभाग द्वारा इन संपत्तियों के खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).