
नैमिषारण्य में जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
लखनऊ। गोमती नदी के तट पर बसी 88 हजार ऋषि-मुनियों की पावन तपोभूमि नैमिषारण्य को वैदिक सिटी के रूप में विकसित करने के साथ जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू होगी। नैमिषारण्य तीर्थ परिषद के गठन के पीछे योगी सरकार की मंशा इस तीर्थ स्थल के नियोजित विकास की रही है। इसके तहत नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र में नए घाट का निर्माण होगा। यह घाट राजघाट और दशाश्वमेध घाट के बीच होगा। पुराने घाटों का भी जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण होना है। इनमें से कई काम हो चुके हैं और कुछ पर काम जारी है। मुख्यमंत्री का मानना है कि जैसे अयोध्या में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे नैमिषारण्य का भी आकर्षण बढ़ेगा।
नैमिषारण्य शीघ्र ही प्रदेश की राजधानी और अन्य प्रमुख धार्मिक शहरों, खासकर अयोध्या व वाराणसी से हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ जाएगा। ठाकुरनगर रुद्रावर्त धाम मार्ग के किनारे नौ करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट बनकर तैयार है। यहां एक साथ तीन हेलीकॉप्टर्स की लैंडिंग हो सकती है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसकी सेवाएं उपलब्ध होने लगेंगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).