
आखिरी दौर में पहुंचा नमो भारत कॉरिडोर का काम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के अंतिम स्टेशन, मोदीपुरम पर ट्रैक इंस्टॉलेशन पूरा हो गया है। दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के मेरठ सेक्शन के अंतिम स्टेशन मोदीपुरम तक पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। इस स्टेशन पर कुल तीन प्लैटफॉर्म बनाए गए हैं, जिनमें से दो पर नमो भारत ट्रेन उपलब्ध होगी और एक पर मेरठ मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। स्टेशन की छत पूरी हो जाने और कुछ अंतिम दौर का काम पूरा हो जाने पर ये कॉरिडोर पूरा हो जाएगा। ये स्टेशन मोदीपुरम, पल्लवपुरम, पल्हैड़ा, दुल्हैड़ा चौहान के साथ आस पास की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को सीधे फायदा पहुंचाएगा और यात्रा को बेहतर करेगा।
नेशनल हाइवे-58 पर पड़ने वाला मोदीपुरम स्टेशन की लंबाई करीब 215 मीटर, चौड़ाई 34 मीटर और ऊंचाई 16 मीटर है। नेशनल हाइवे के दोनों छोरों को जोड़ने के लिए और पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसका काम भी अपने अंतिम दौर में है, जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। इससे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों के साथ पैदल रोड क्रॉस करने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी।
मोदीपुरम स्टेशन पर दो प्रवेश और निकास के लिए दो गेट हैं और आठ एस्कलेटर के साथ सीढ़ियां बनाई गई हैं। स्टेशन पर 6 लिफ्ट हैं, जिनका काम पूरा हो चुका है। मोदीपुरम स्टेशन नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों ट्रेनों के लिए एक साझा प्लैटफॉर्म के रूप में काम करेगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) का लक्ष्य दिल्ली के सराय काले खान से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर को इसी साल चालू करना है। फिलहाल नमो भारत ट्रेनें न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के मार्ग पर 11 स्टेशनों पर चलती हैं। इससे दोनों शहरों के बीच सफर करने का समय काफी घट गया है और ट्रैफिक से भी राहत मिली है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).