
बनारस में चलती कार में युवती से 7 युवकों ने किया गैंगरेप
वाराणसी। जिले के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है युवती के बॉयफ्रेंड समेत 7 लड़कों ने चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप किया इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे घर के पास सड़क किनारे फेंक दिया। पीड़िता के पिता ने रविवार को पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक युवती को बंधक बना रखा था।
हुक्का बार ले गया था बॉयफ्रेंडः पीड़िता स्नातक की छात्रा है और लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है पीड़िता के पिता ड्राइवर है, उनकी चार बेटियां हैं और एक बेटा है। पुलिस के मुताबिक, इस बीच युवती का बॉयफ्रेंड सिगरा स्थित हुक्का बार लेकर गया था हुक्का बार से निकलते ही वह अपने दोस्त के साथ कार के पिछले सीट पर बैठ गया इसके बाद चलती हुई कार में उसके दोस्तों ने युवती के साथ गैंगरेप किया युवती के पिता ने रविवार को थाने में लिखित शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
6 लोगों की हुई गिरफ्तारीः डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने बताया कि यह मामला 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल का है। पीड़िता का यह कहना है कि 29 मार्च की घटना है जिसके बाद 4 अप्रैल को पीड़िता के पिता द्वारा थाने में उनकी बच्ची के गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई गई थी उसी दिन थाना लालपुर पुलिस द्वारा युवती को बरामद कर लिया गया उस दिन पीड़िता या परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कोई दुष्कर्म की शिकायत नहीं की गई थी। 6 अप्रैल को पीड़िता और उनके परिजनों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है पीड़िता ने जिन लोगों का नाम लिया है, उनमें से 6 व्यक्तियों को अभी तक हिरासत में पुलिस द्वारा लिया गया है।
16 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंडः रात्रि गश्त में लापरवाही कराना 16 पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एक साथ सभी 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है पुलिस आयुक्त के इस निर्देश के बाद वाराणसी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है दरअसल पिछले कई दिनों से पुलिस आयुक्त को रात्रि ड्यूटी के दौरान लापरवाही की शिकायत मिल रही थी, ऐसे में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एक टीम गठित की इस टीम ने रात्रि गश्त ड्यूटी के दौरान चेकिंग की। चेकिंग पूरे शहर और पुलिस स्टेशन पर की गई, जिसमें 16 पुलिस कर्मी अनुपस्थित दिखें टीम ने पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद सभी को कर्तव्यहीनता के दृष्टिगत निलंबित कर दिया गया इसमें ग्यारह सब इंस्पेक्टर, तीन दीवान और दो सिपाही शामिल है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).