
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में मनाई गई डा0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में कल भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी। समारोह के अध्यक्षता मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन किया तथा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पश्चात मण्डल के कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए बाबा साहब के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अपने आप में एक दर्शन है, तथा उनके समानता के सिद्धान्त हमें चिरकाल तक प्रेरित करते रहेंगें।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में मौलिक अधिकारों और समानता के सिद्धांतों को शामिल कर समाज के हर वर्ग को सम्मान और अवसर प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, श्रमिकों के कल्याण और शिक्षा के प्रसार के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए। बाबा साहब ने दलितों और शोषित वर्गों के उत्थान के लिए अथक संघर्ष किया। उनके विचार बड़े सार्थक हैं, हम संकल्प लेते है कि उनके द्वारा बताये आदर्शो को अपनायेगें व उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करेगें। सामाजिक समानता की स्थापना ही बाबा साहब के जीवन का मुख्य उद्देश्य था।
इसके उपरांत लखनऊ मण्डल के एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के मण्डल मंत्री नवनीत वर्मा,मण्डल अध्यक्ष सुमित अम्बेडकर एवं ओ.बी.सी एसोसिएशन के मण्डल मंत्री संजय यादव तथा एन.ई.रेलवे मैन्स कांग्रेस के मण्डल मंत्री राकेश चन्द्र वर्मा व अन्य वक्ताओं में जितेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर ने कार्यक्रम में बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने "डा. भीमराव अम्बेडकर भारत के सामाजिक न्याय के वास्तुकार" के शीर्षक पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार अंकित गिरि,वेटिंग रूम बेयरर, द्वितीय पुरस्कार चंद्रशेखर, वरिष्ठ अनुवादक तथा तृतीय पुरस्कार कुमारी रूपा, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक को नकद पुरस्कार एवं प्रशास्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक कार्मिक अधिकारी प्रदीप भारती ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह एवं समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).