
रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल ने किया उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का निरीक्षण
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमंडल, दिनेश चंद देशवाल का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कल 15 जुलाई को लखनऊ आगमन हुआ, उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा एवं लखनऊ मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारिओं के साथ विभिन्न रेल प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा मानकों, संसाधनों और ट्रेनों के अनुरक्षण की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के प्रारंभ में आलमबाग स्थित कैरिज एण्ड वैगन वर्कशॉप का दौरा किया, जहां उन्होंने ट्रेन कोच के रख रखाव से संबंधित कार्यों एवं प्रयोग मे लाये जाने वाले उपकरणों को देखा, इसके पश्चात लखनऊ स्टेशन पर बन रहे नॉर्थ कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंचकर ट्रेनों के मेंटेनेंस कार्यों की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी प्राप्त की। निर्माणाधीन नॉर्थ कोचिंग कॉम्प्लेक्स शेड का कार्य पूर्ण होने पर यहाँ ट्रेनों की मेंटेनेंस के कार्य किये जाएंगे एवं परिचालन अधिक कुशल बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षित रेल संचालन के लिए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण अनुरक्षण अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के अगले क्रम मे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उन्होंने पावर केबिन की कार्य प्रणाली को देखा व अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त गार्ड लॉबी में इमर्जेन्सी ब्रेक प्रणाली का प्रदर्शन (डेमो) देखा एवं कर्मचारियों के संरक्षा ज्ञान को परखा। उन्होंने उपलब्ध एक्यूपमेंट (वाकी-टॉकी और FSD) की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। इसके उपरांत देशवाल ने थर्मिट वेल्डिंग एवं पराश्रव्य दोष परीक्षण (Ultrasonic Flaw Detection - USFD) प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने प्रशिक्षण में उपयोग होने वाली तकनीकों एवं मशीनों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। निरीक्षण के अगले चरण में उन्होंने ब्रिज वर्कशॉप का दौरा कर वहाँ जारी संरचनात्मक कार्यों की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने लखनऊ से सफेदाबाद तक "विंडो ट्रेलिंग" करते हुए रेल पथ, संरचना एवं सिग्नलिंग व्यवस्था का जायज़ा लिया। सफेदाबाद स्टेशन पर रिले रूम एवं स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं एवं संरक्षा संबंधी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).