
प्रदेश के 2 करोड़ 41 लाख पॉलिटेक्निक छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित
दया शंकर चौधरी
सेमेस्टर परीक्षा में 62.46% व वार्षिक परीक्षा में 52.63% छात्र उत्तीर्ण
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री के निर्देशों के क्रम में प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा सम सेमेस्टर / वार्षिक / विशेष बैक पेपर परीक्षा, जून 2025 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार 14 मई से 21 जून 2025 तक प्रदेश के 203 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया। इस परीक्षा में कुल 2,41,856 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए, जिनमें से 1,26,279 सम सेमेस्टर प्रणाली, 1,15,576 वार्षिक प्रणाली एवं 20,371 विशेष बैक पेपर परीक्षा के छात्र शामिल थे।
उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए प्रदेश के 152 राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थानों में कराया गया। परिषद की परीक्षा समिति की संस्तुति के उपरांत अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद, नरेन्द्र भूषण द्वारा 14 जुलाई 2025 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
घोषित परिणामों के अनुसार, सम सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.46 रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा में यह प्रतिशत 52.63 दर्ज किया गया। इंजीनियरिंग स्ट्रीम की सेमेस्टर परीक्षा में जौनपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक के आदेश उपाध्याय ने 87.65% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। मऊ के राजकीय पॉलिटेक्निक के आशुतोष श्रीवास्तव 86.91% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर तथा चंदौली के पी.टी. रामाधार जे. तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के अनुराग पांडे ने 85.62% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वार्षिक परीक्षा में प्रयागराज स्थित राधा रमण मिश्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के कुशाग्र श्रीवास्तव ने 83.83% अंकों के साथ प्रथम, बाराबंकी के नंदलाल प्रभु देवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के मोहम्मद सुल्तान ने 83.30% अंकों के साथ द्वितीय और लखीमपुर खीरी के डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय के सूर्यदत्त मिश्रा ने 82.78% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिषद की परीक्षा समिति ने टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग के आरोप में 220 छात्रों के परिणाम रोके गए हैं, वहीं मोबाइल नंबर अंकित करने वाले 2,533 उत्तर पुस्तिकाओं को संबंधित विषय में शून्य अंक देने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा समिति की बैठक में प्राविधिक शिक्षा निदेशक अजीज अहमद एवं निदेशक, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर एफ.आर. खान सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).