
पत्नी-ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी
बरेली। इज्जत नगर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली घरवालों का आरोप है कि पत्नी के और ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर उसने जान दे दी। कहा है कि ससुराल वालों ने थाने बुलाकर उसके और उसके पिता के साथ गालीगलौज की, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही युवक के घर में कोहराम मच गया है मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि पत्नी और उसका बरेली पुलिस में तैनात कांस्टेबल भाई सबको जेल भिजवाने की धमकी दे रहा था पुलिस ने शुक्रवार को मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र मुंशी नगर में रहने वाले राज आर्य (28) ने बुधवार को घर के एक कमरे में आत्महत्या कर ली। राज निजी कंपनी में काम करता था और लगभग डेढ़ महीने पहले एक बेटी का जन्म हुआ था राज के फांसी लगाने की जानकारी लगते ही उसके घर में कोहराम मच गया।
राज आर्य की शादी लगभग 1 साल पहले शाहजहांपुर की रहने वाली सिमरन के साथ हुई थी राज आर्य के भाई उमेश कुमार का आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद राज की पत्नी सिमरन को उसके मायके वाले शाहजहांपुर ले गए जब वह उन्हें सोमवार को बुलाने गया तो ससुराल वालों ने राज के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर भगा दिया उसकी पत्नी सिमरन उसके साथ नहीं आई, इतना ही नहीं परिजनों का आरोप है कि उसके बाद सिमरन ने बरेली पुलिस में तैनात सिपाही अपने भाई के साथ मिलकर महिला थाने में एक तहरीर देकर राज और उसके माता-पिता को थाने बुलवाया। बुधवार सुबह राज अपने माता-पिता के साथ महिला थाने गया वहां ससुराल वालों ने राज और उसके माता-पिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की जेल भिजवाकर बर्बाद करने की धमकी दी इसी से परेशान होकर राज ने घर आते ही आत्महत्या कर ली।
परिजनों का कहना है कि राज की पत्नी सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि तू आज अब जेल में 10.30 बजे तक होगा फिर आगे लिखा है कि कि मैंने अपने पति पर पुलिस केस कर दिया है। 10.30 बजे तक वह जेल में होगा इस बारे में महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी देवी ने बताया कि सिमरन ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट सहित दहेज उत्पीड़न की लिखित शिकायत की थी दोनों पक्षों को आज थाने बुलाया गया था थाने में किसी के साथ कोई मारपीट या गालीगलौज नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है आत्महत्या के कारणों जांच की जाएगी परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसी के आधार पर अग्रिम जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने राज आर्य की पत्नी सिमरन को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि राज आर्य की आत्महत्या के मामले में दर्ज की गए मुकदमे में उसकी पत्नी सिमरन को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).