
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. सतपाल सिंह मीत के निधन पर नगर क्षेत्र में शोक व्याप्त
दया शंकर चौधरी
विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्व.मीत को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता, गुरुद्वारा नाका हिंडौला के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष, लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं व्यापार मण्डल नाका हिंडौला के अध्यक्ष, समाज सेवी एवं गुरु घर प्रेमी व्यवहार कुशल विजय नगर, नाका हिंडौला निवासी स. सतपाल सिंह मीत का मेदांता में उपचार के दौरान मंगलवार की अपराह्न निधन हो गया।
वह गत एक सप्ताह से बीमार चल रहे थे उनके निधन का समाचार सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत मीत जी के दर्शन करने पहुंचे हर किसी की आँखे ग़मगीन थी हर कोई अपने आँसू नही रोक पा रहा था उनके दो भाई तजेंदर सिंह व इंद्रजीत सिंह तथा दो पुत्र अमनप्रीत सिंह एवं जसप्रीत सिंह हैं। प्रखर वक्ता स. सतपाल सिंह मीत अपने द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों एवं व्यवहार कुशलता से राजधानी में अपनी अलग पहचान रखते थे। कोविड काल खण्ड के दौरान गुरुद्वारा नाका हिंडौला में लगे वैक्सीनेशन कैंप संचालन एवं लंगर वितरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी इसके अलावा वह प्रत्येक सेवा कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।
राजधानी में प्रत्येक गुरु सिंह सभा में आयोजित गुरुपर्व के दौरान दशमेश सेवा सोसाइटी के द्वारा लंगर सेवा एवं सिख इतिहास को बढ़ावा देने संबंधी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे इतना ही नही सिख समुदाय के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित कर उन्हें उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कराने में उनकी अहम भूमिका रहती थी। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के साथ साथ वह भाजपा में एक सक्रिय कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी की नीतियों को जन -जन तक पहुँचाने में हमेशा एक्टिव मोड में रहते थे जिसके चलते वह उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा के काफी करीब थे। राजधानी में हर कोई मृदु भाषी स्वभाव का कायल था।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स.राजेन्द्र सिंह बग्गा, खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह, "सिक्खी मेरी पहचान" के अध्यक्ष व भाजपा नेता स.दिलप्रीत सिंह, भाजपा नगर मंत्री पूर्व पार्षद स. लखविंदर पाल सिंह, स.कृपाल सिंह ऐबट, व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी स. राजेन्द्र सिँह दुआ सहित विभिन्न गुरु सिंह सभाओं के पदाधिकारियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने दिवंगत के आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).