RTE Admission 2024: आज से कीजिए आवेदन, शुरू हुआ पोर्टल
लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का अधिकार देता है। इसके तहत 20 जनवरी 2024 यानी आज से शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन है। ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी निर्धारित है। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भी आदेश जारी करते हुए कहा है कि आवेदन के सत्यापन से लेकर एडमिशन तक सभी प्रक्रिया समय से पूरी की जाये ताकि बच्चों की समय से पढ़ाई शुरू हो सके उनका साल बर्बाद न होने पाये। बता दें कि आरटीई अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूल्स की 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को निशुल्क एडमिशन देने का प्रावधान है। इसमें निजी विद्यालय यदि मनमानी करते हैं तो उनकी मान्यता तक रद्द की जा सकती है। इसके लिए प्रति बच्चा सरकार फीस की भरपाई भी करती है।
6 मार्च को पहले चरण के पूरे होंगे एडमिशन
आरटीई 2024-24 सत्र में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए चार चरण निर्धारित किए किए गये हैं। इसमें पहले चरण में अभिभावकों द्वारा पोर्टल पर आवेदन करने की अवधि 20 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक है, इस अवधि में प्राप्त आवेदनों का सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक की जाएगी तथा लॉटरी 28 फरवरी को निकल जाएगी, विद्यालय में प्रवेश करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2024 होगी।
1 मार्च से शुरू होगा दूसरा चरण
वहीं आवेदन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो जायेगा। इस बीच पहले चरण में चयनित बच्चें की प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। दूसरे चरण में एक मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक तथा सत्यापन तिथि निर्धारित है। वहीं एक अप्रैल 2024 से 7 अप्रैल 2024 तक, लॉटरी 8 अप्रैल 2024 निकाली जायेगी। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया 17 अप्रैल 2024 तक पूरी करनी होगी।
15 अप्रैल से तीसरा चरण
वहीं आरटीई के तहत एडमिशन के लिए तीसरा चरण 15 अप्रैल से 8 मई तथा सत्यापन दिनांक 9 मई से 15 मई तक तथा लॉटरी दिनांक 16 मई, प्रवेश के लिए 23 मई निर्धारित है। तीसरे चरण में कोशिश होगी अधिकांश बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये ताकि नये सत्र में पढ़ाई की शुरूआत में ज्यादा समय बर्बाद न होने पाये।
20 जून से प्रवेश का चौथा व अंतिम चरण
इसी प्रकार चौथा चरण एक जून 2024 से शुरू होकर 20 जून 24 तक पूरा होगा। इसमें सत्यापन 21 जून से 27 जून तक पूरे करने होंगे। वहीं लॉटरी 28 जून 2024 को निकलेगी। इस लाटरी सिस्टम से चयनित बच्चों को प्रवेश दिलाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2024 है। इसके बाद कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
55 हजार स्कूलों में दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश
प्रदेश भर के 55 हजार से अधिक निजी स्कूलों में इस बार दो लाख बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान की टीम भी तेजी से काम कर रही है। प्रदेश में करीब साढ़े पांच लाख सीटें हैं इसमें 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जायेंगे।
एडमिशन के लिए ये हैं डाक्यूमेंट अनिवार्य
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट: आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र।
निवास प्रमाण पत्र: मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल या फिर ड्राइविंग लाइसेंस।
आय प्रमाण पत्र: परिवार के मुखिया की इनकम कितनी है इसका सबूत देना होगा।
जाति प्रमाण पत्र: SC, ST परिवार वालों देना होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).