
यूपी रोडवेज में नौकरी का मौका; 300 चालकों की भर्ती
आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर विभिन्न रूटों पर बसों के संचालन के लिए संविदा पर चालकों की भर्ती की जाएगी। आगरा फोर्ट डिपो के लिए संविदा पर 300 चालकों की भर्ती होनी है, जिसके लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है अभ्यर्थी 31 मई तक आवेदन कर उसी दिन आगरा के अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे यह जानकारी यूपीएसआरटीसी के आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने दी उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
बता दें कि यूपीएसआरटीसी की ओर से बढाए गए रूटों पर रोडवेज बसों के संचालन की तैयारी है इसके लिए संविदा पर चालकों की भर्ती होनी है। बीते अप्रैल में यूपीएसआरटीसी ने 265 महिला परिचालकों की भर्ती निकाली थी जिसके लिए 355 महिला अभ्यिर्थियों ने आवेदन किए जिसमें से 100 महिला परिचालक ही पात्र पाई गईं अभी परिचालक की दोबारा से भर्ती की जाएगी।
300 चालक की भर्ती के लिए आवेदन शुरू: यूपीएसआरटीसी के आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि अब आगरा फोर्ट से कई रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा इन नए रूटों पर बस चलाने की तैयारी है जिसके लिए ही 300 चालकों की भर्ती की जा रही है. जिसके लिए सोमवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रोजगार मेला में अभ्यर्थियों का होगा टेस्ट: यूपीएसआरटीसी के आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि संविदा पर चालक पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम 23 साल और छह माह होनी चाहिए इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 58 साल है। चालक पदों के लिए शैक्षिक योग्यता आठवीं पास है अभ्यर्थी इन पदों के लिए आईएसबीटी परिसर स्थित फोर्ट डिपो में 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 31 मई को ही आईएसबीटी परिसर में आयोजित रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का टेस्ट लिया जाएगा जिसके बाद ही संविदा पर परिचालकों की नियुक्ति होगी अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की आधिकारिक वेबसाइट को देंखें या आगरा फोर्ट डिपो में संपर्क करें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).