स्कॉच ग्रुप ने दावा किया 2014 से 2024 तक प्रतिवर्ष औसतन पांच करोड चौदह लाख रोजगार के अवसर हुए सृजित
नई दिल्ली (विजुअल लाइव संवाददाता)। सामाजिक-आर्थिक मुद्दों के विश्लेषण से संबंधित स्कॉच ग्रुप ने दावा किया है कि वर्ष 2014 से 2024 तक प्रतिवर्ष औसतन पांच करोड चौदह लाख रोजगार अवसर सृजित हुए हैं। स्कॉच ग्रुप ने आज नई दिल्ली में अपनी रिपोर्ट जारी की। ग्रुप ने वर्ष 2014 से 2024 की अवधि के दौरान किए गए सरकारी और निवेशगत उपायों का अध्ययन किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेशगत उपायों से प्रतिवर्ष औसतन तीन करोड सोलह लाख रोजगार सृजित हुए वहीं सरकारी हस्तक्षेप से एक करोड 98 लाख रोजगार अवसर सृजित हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस दशक के दौरान कुल 51 करोड चालीस लाख रोजगार सृजित हुए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).