
रिलायंस जियो ने लॉन्च किया नया प्लान
लखनऊ। रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल सब्सक्राइबर के लिए एक नए प्रीपेड प्लान का ऐलान किया है इस नए प्लान के साथ यूज़र्स को नए ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Hotstar प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। हाल ही में जियो और हॉटस्टार ने मिलकर जियो हॉटस्टार बनाया है इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के मुफ्त सब्सक्रिप्शन कई रिचार्ज प्लान के साथ दिया जा रहा है अब इस लिस्ट में जियो ने एक नया प्लान एड कर दिया है आइए हम आपको इस प्लान के बारे में बताते हैं।
जियो का नया प्रीपेड प्लान 100 रुपये का है इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है इसके साथ यूज़र्स को 5GB डेटा मिलेगा यह डेटा खत्म होने के बाद यूज़र्स को 64GBPS त की स्पीड मिलेगी इस प्लान के साथ यूज़र्स को Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यूज़र्स इस प्लान के साथ जियो हॉटस्टार को मुफ्त में अपने स्मार्टफोन्स या स्मार्ट टीवी पर भी देख सकते हैं।
इस प्लान की खास बात है कि यूज़र्स को 90 दिनों के लिए सिर्फ मोबाइल पर नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी पर भी जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलेगा हालांकि, जियो 195 और 949 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है आइए हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बताते हैं।
जियो का 195 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो के इस प्लान की कीमत 195 रुपये है, जिसकी वैधता 90 दिनों की है इस प्लान के साथ यूज़र्स को 15GB डेटा मिलेगा और उसके साथ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये प्रति महीन है, जबकि एक साल के लिए 499 रुपये खर्च करने पड़ते हैं इस प्लान के साथ 720p वीडियो क्वालिटी वाली वीडियो का एक्सेस मिलता है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ मोबाइल पर ही उठाया जा सकता है।
जियो का 949 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो के 949 रुपये वाले प्लान के साथ यूज़र्स को 84 दिनों की वैधता मिलती है इस दौरान यूज़र्स को प्रति दिन 2GB डेटा मिलता है इस तरह से यूज़र्स को 84 दिनों में कुल 168GB डेटा मिलता है इस प्लान के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 5G कनेक्टिविटी और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है इन सभी के अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को Jio Hotstar, Jio TV और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).