
व्यापारी संवाद कार्यक्रम मे प्रमुख सचिव ने सुनी व्यापारियों की समस्या
लखनऊ। कामिनी चौहान रतन, प्रमुख सचिव, राज्य कर, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ जनपद के विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि संदीप बंसल, अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, सुरेश छाबलानी, नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, देवेन्द्र गुप्ता, भूतनाथ व्यापार मण्डल, अजय त्रिपाठी, अध्यक्ष भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल, एम. के. शुक्ला, खुर्दही बाजार व्यापार मण्डल एवं अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित हुये।
राज्य कर विभाग की ओर से धनंजय शुक्ला, आई.ए.एस. प्रभार अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, लखनऊ जोन प्रथम, लखनऊ बृजेश मिश्रा, अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, लखनऊ जोन द्वितीय, लखनऊ एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये । कार्यक्रम के मंच का संचालन नीरज सिंह, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, लखनऊ सम्भाग-सी, लखनऊ द्वारा करते हुए विभागीय कार्यवाही, तकनीकि जानकारियां एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां व्यापारियों से साझा की गई। कार्यक्रम में व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव एवं समस्यायें रखी गयी जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा गम्भीरता से विचार करते हुए त्वरित एवं प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया गया, तथा उनके द्वारा बताया गया कि राज्य कर विभाग व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जायेगें। प्रमुख सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व्यापारियों की वैध मांगों व समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, साथ ही उन्होंने व्यापारी बंधुओं से अपेक्षा की कि वह शासन की विभिन्न योजनाओं एवं नियमों का पालन करते हुए देश के विकास में सहभागिता निभायें।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).